International Van Mela 2024: सफल रहा बड़ा वन मेला, हुआ 35 लाख के हर्बल वनोपज उत्पाद का बिजनेस

MP International Van Mela: मध्य प्रदेश में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय वन मेले का आयोजन रंग ला रहा है. आंकड़ों के अनुसार, 5वें दिन 32 हजार लोगों ने इस मेले का आनंद उठाया. बताया गया कि इस दौरान 35 लाख रुपये के हर्बल उत्पादों का बिजनेस किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भोपाल के इंटरनेशनल वन मेले में लोगों की उमड़ी भीड़

MP International Forest Fair 2024: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल (Bhopal) में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय वन मेले (International Van Mela, Bhopal) के 5वें दिन लगभग 32 हजार लोगों ने इसका आनंद लिया. लोगों की इतनी बड़ी तादाद से मेले के स्टॉल्स पर संचालकों के चेहरे पर उत्साह नजर आया. वन मेले में लगभग 35 लाख रुपये के हर्बल और वनोपज उत्पादों (Herbal and Forest Products) की ब्रिकी हुई. फूड स्टॉल्स के व्यंजनों का लोगों ने अच्छी तरह से लुत्फ उठाया. जहां एक ओर कॉलेज के छात्र-छात्राओं के बनाए व्यंजन अपनी ओर लोगों को आकर्षित करते रहे.

दूसरी ओर अलीराजपुर के दाल-पानिये का स्वाद चखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी. मेले की ओपीडी में लगभग 300 से अधिक लोगों ने निःशुल्क मेडिकल एडवाइस (Free Medical Advice) का लाभ उठाया. ओपीडी में 90 आयुर्वेदिक चिकित्सकों और अनुभवी वैद्य द्वारा निशुल्क परामर्श मेले में दिया गया, जो अंतिम दिन तक जारी रहेगा.

इस खास उद्देश्य से आयोजित हो रहा वन मेला

वन मेले का एक महत्त्वपूर्ण उद्देश्य लघु वनोपज के संग्रहण में सम्मिलित प्राथमिक संग्राहकों को एक मंच प्रदान करना है. लघु वनोपज संग्राहक, उत्पादक और वनोपज समितियों की जड़ी बूटियां, हर्बल उत्पाद और आयुर्वेदिक के व्यवसाय से जुड़े विभिन्न निर्माता कर्ताओं के प्रतिनिधि के साथ सीधा वार्तालाप हो और बाजार के अवसरों को खोजा जा सके. इस मेले में लगभग 4.80 करोड़ रुपये का MFPPARC एवं विभिन्न संस्थाओं के मध्य व्यापारिक अनुबंध करने पर सहमति हुई. कुछ स्टॉलों पर टोने-टोटके हेतु अंगूठियां बेचने की शिकायत प्राप्त हो रही थी जिन्हें छापा मारकर जप्ती की कार्रवाई की गई.

ये भी पढ़ें :- Free Education: जिला कलेक्टर बने मिसाल, कोरिया के 25 हजार बच्चों को दिलाएंगे नि:शुल्क अंग्रेजी शिक्षा

विद्यालय के बच्चों ने दी खास प्रस्तुति

अंतर्राष्ट्रीय वन मेले में खास प्रस्तुति दी गई. इसमें बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति देकर दर्शकों के मन को मोहित कर लिया. मेले में आयोजित एकल और सामूहिक नृत्य प्रस्तुति में लगभग 19 विद्यालयों से 150 से भी अधिक छात्र-छात्राओं ने अपनी अद्भुत कला का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- उज्जैन के लिए खुशखबरी : सीएम डॉ मोहन ने IT पार्क का किया भूमि-पूजन,कहा - 'ये गौरव का क्षण'