खुद को सरकारी ठेकेदार बताकर करता था ठगी, देवास पुलिस ने किया गिरफ्तार

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के देवास जिले की सतवास थाना पुलिस ने एक शातिर अंतरराज्यीय ठग सौरभ जैन को गिरफ्तार किया है. आरोपी खुद को सरकारी ठेकेदार बताकर फर्नीचर, इलेक्ट्रिक वायर, पंखे और अन्य सामान की ठगी करता था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP News: मध्य प्रदेश के देवास जिले की सतवास थाना पुलिस ने एक शातिर अंतरराज्यीय ठग सौरभ जैन को गिरफ्तार किया है. आरोपी खुद को सरकारी ठेकेदार बताकर 6 अलग-अलग जिलों में फर्नीचर, इलेक्ट्रिक वायर, पंखे और अन्य सामान की ठगी कर चुका है. 

सतवास में आरोपी ने एक फर्नीचर दुकानदार से करीब 50 हजार रुपये का माल ले जाकर फर्जी चेक थमाया और फरार हो गया. आरोपी त्रिनेत्रम कैमरों में स्कूटी पर घूमता दिखाई दिया, जिसके आधार पर टीम ने उसे पकड़ा. 

क्या बोली पुलिस? 

थाना प्रभारी बीडी बीरा ने बताया, "आरोपी सौरभ जैन इंदौर का रहने वाला है और अलग-अलग जगह खुद को सरकारी ठेकेदार बताकर ठगी करता है. अब तक 6 मामलों का खुलासा हो चुका है और करीब 5 से 6 लाख का माल बरामद हुआ है." 

उन्होंने बताया कि राजस्थान, आगर, मालवा, टिमरनी, हाट पिपलिया सहित कई जगहों से ठगी का माल जब्त कर लिया गया है. पुलिस रिमांड पर आरोपी से पूछताछ जारी है. 
 

Advertisement

ये भी पढ़ें- Vijay Sharma: चौक पर बैठ चखा गर्म पकौड़े-भजिया का स्वाद, बारिश का मजा लेते नजर आए डिप्टी सीएम विजय शर्मा

Topics mentioned in this article