Shaheed Smarak: शहादत का अपमान; सतना में असामाजिक ने तत्वों तोड़ा स्मारक, शहीद की पत्नी ने लगाई गुहार

Satna News: इससे पहले भी स्मारक में लगी बंदूक को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था, जिसे शहीद की पत्नी श्यामा सिंह परिहार ने खुद पुनर्स्थापित कराया था. लेकिन एक बार फिर तोड़फोड़ की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Satna Shaheed Smarak Vandalised: शहीद की मूर्ति का अपमान

Shaheed Smarak: सतना जिले के ग्राम सेमरी, तहसील नागौद में स्थित शहीद मनमोहन सिंह परिहार के स्मारक में एक बार फिर असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ कर देशभक्ति और बलिदान की भावना को गहरी ठेस पहुंचाई है. स्मारक में लगी प्रतीकात्मक बंदूक को शरारती तत्वों द्वारा काटकर चोरी कर लिया गया. यह घटना 4 अगस्त की रात की बताई जा रही है. शहीद मनमोहन सिंह परिहार, बल संख्या 830735961, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में पदस्थ थे और 11 मार्च 2014 को छत्तीसगढ़ के सुकमा ज़िले में एक नक्सली हमले में वीरगति को प्राप्त हुए थे. उनके बलिदान की स्मृति में उनके गृह ग्राम सेमरी में एक स्मारक का निर्माण कराया गया था.

पहले भी पहुंचाया गया था नुकसान

इससे पहले भी स्मारक में लगी बंदूक को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था, जिसे शहीद की पत्नी श्यामा सिंह परिहार ने खुद पुनर्स्थापित कराया था. लेकिन एक बार फिर तोड़फोड़ की गई है. बताया गया कि जब श्यामा सिंह स्मारक पर पहुंचीं और बंदूक को गायब पाया तो यह सब दृश्य देखकर वे बेहद व्यथित हो गईं. उन्होंने इस कृत्य को देश के लिए जान न्योछावर करने वाले सपूत के सम्मान का अपमान बताया. उन्होंने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के पुलिस महानिरीक्षक नई दिल्ली को एक आवेदन भेजते हुए दोषियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement

पत्नी ने की ये अपील

शहीद की पत्नी श्यामा सिंह परिहार ने आग्रह किया है कि इस तरह के राष्ट्रविरोधी और पीड़ादायक कृत्य को अंजाम देने वालों को जल्द गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कड़ी सजा सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में कोई और इस प्रकार के कृत्य करने का साहस न करे. शहीद की पत्नी ने प्रशासन और समाज से भी अपील की है कि वे स्मारकों की सुरक्षा और शहीदों के सम्मान की रक्षा के लिए आगे आएं.

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP Bhulekh Portal: मध्यप्रदेश भूलेख पोर्टल जीआईएस 2.0 लॉन्च; जानिए नये वर्जन मिलेगी क्या सुविधाएं

यह भी पढ़ें : Good Touch and Bad Touch: हैवानियत का खुलासा; जागरूकता कार्यक्रम में बच्ची की शिकायत पर FIR दर्ज

Advertisement

यह भी पढ़ें : Har Ghar Tiranga: हर घर तिरंगा; CM मोहन यादव ने कहा- इस थीम पर MP में चलाया जाएगा अभियान

यह भी पढ़ें : RBI Rule: प्रियजनों की मौत के बाद बैंक खाते को लेकर परेशान; RBI ने धन निकासी प्रकिया को लेकर किया ये ऐलान

Topics mentioned in this article