मकान के अंदर बांधकर मासूम की बेरहमी से पिटाई, शराब तस्करों पर पुलिस ने लिया एक्शन

Chhatarpur Crime News: छतरपुर जिले के राजनगर में मासूम की पीटकर हत्या कर दी है. मकान में बांधकर युवक को लाठी-डंडे से पीटने का मामला सामने आया है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
छतरपुर में मासूम बच्चे की हत्या

Murder in Chhatarpur: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर जिले के युवक की मामूली बात पर पीट-पीटकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मकान में बांधकर युवक को लाठी डंडे से पीटा. युवक की मौत के बाद आरोपी मृतक को गाड़ी में रखकर छतरपुर अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आरोपी शव को छोड़कर वहां से फरार हो गया. पुलिस ने बाद में आरोपी महेश पटेल को कुछ घंटे में गिरफ्तार कर लिया.

शराब तस्करों ने एक मासूम की ली जान

राजनगर थाने के खजवा की घटना राजनगर थाना में शराब माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने एक बार फिर एक निर्दोष की जान ले ली. इस बार शराब तस्करों ने एक मासूम बच्चे को पीट-पीटकर मार डाला. यह बीते तीन महीने में शराब माफियाओं द्वारा की गई दूसरी हत्या है. यह दिल दहला देने वाली घटना राजनगर थाना क्षेत्र के खजवा गांव सें सामने आई है. बताया जा रहा है कि शराब की पेटी ना रखने के विवाद के चलते शराब तस्करों ने इस बच्चे की बेरहमी से पिटाई की, जिसके कारण उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें :- सागर की नन्हीं परी फातिमा ने पेश की मिसाल, गुल्लक तोड़कर पंजाब बाढ़ पीड़ितों को समर्पित किए 1040 रुपये

पुलिस ने लिया एक्शन

राजनगर टीआई परसराम डबरा का कहना है कि रोहन पटेल आरोपी के घर पर मजदूरी का काम करता था, जिसकी वजह से आरोपी ने बताया कि एक छोटी बच्ची के साथ छेड़खानी के मामले में उसको बांधकर बहुत मारा. इससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि जांच की जा रही है. जो भी जानकारी आगे आएगी उसके आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- अस्पताल में मरीज की हुई मौत तो परिजनों ने की लेडी डॉक्टर की पिटाई, कपड़े फाड़े तो कर दी FIR

Topics mentioned in this article