Madhya Pradesh Today News: मध्य प्रदेश में जहां एक ओर बारिश जारी है, वहीं दूसरी ओर सब्जी के भाव भी बढ़ते जा रहे हैं. सब्जी के बढ़े हुए दामों का असर आम लोगों की थाली में पड़ रहा है. सब्जी के महंगे दामों को लेकर एनडीटीवी ने देवास सब्जी मंडी में आम लोगों से बात की तो लोगों ने कहा कि सब्जियां काफी महंगी हो गई हैं. बढ़े हुए दामों से रसोई का बजट बिगड़ रहा है.
थालियों से कई सब्जियां गायब
देवास में महंगी हुई सब्जियों ने ग्रामीणों का महीने का बजट बिगाड़ दिया. सब्जी मंडी में सभी सब्जियां 100 रुपये किलो से अधिक दाम पर बिक रही हैं. सब्जी महंगी होने से घरों में थालियों से कई सब्जियां गायब नजर आ रही हैं. देवास में सब्जियों में पड़ने वाला धनिया भी इन दिनों 150 रुपये किलो के भाव से बिक रही है. इधर हरी मिर्ची ने भी जेब पर तगड़ा झटका दिया है.
ये भी पढ़ें- Gwalior: इस मामले में जीवाजी विश्वविद्यालय को हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस, NSUI तीन बार दे चुकी थी ज्ञापन
लहसुन डालना किया बंद
हरी मिर्ची 120 से 130 रुपए प्रति किलो में बिक रही है. वहीं, सब्जी में टमाटर नहीं हो, तो स्वाद अधूरा रह जाता है. टमाटर 100 रुपये से 130 रुपये किलो तक के दामों में बिक रहा है. सब्जी में पड़ने वाला प्याज भी 80 से 100 रुपये किलो में बिक रहा है. लहसुन तो गृहणियों ने सब्जी में डालना ही बंद कर दिया है. क्योंकि लहसुन 200 रुपये किलो में बिक रहा है.कुल मिलाकर देखा जाए तो महंगी हुई सब्जियों ने रसोई का स्वाद और जायका दोनों बिगाड़ दिया है.
ये भी पढ़ें- MP Monsoon: थोड़ी सी बारिश में जलमग्न हुआ श्योपुर, Kota जाने वाली हाइवे पर भरा पानी