बिहार की कांस्‍टेबल ने इंदौर में दी जान, पत‍ि की मौत के बाद साथी कांस्‍टेबल से करने वाली थी लव मैरिज

Indore Woman Constable Priya Yadav: इंदौर में बिहार की 28 वर्षीय महिला कांस्‍टेबल प्रिया यादव का शव घर में फांसी पर लटका मिला. वह साथी कांस्‍टेबल कवींद्र यादव के साथ तीन साल से लिव-इन में रह रही थीं और जल्द शादी करने वाली थीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Indore Woman Constable Priya Yadav: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक महिला कांस्‍टेबल की मौत का मामला सामने आया है. 28 वर्षीय कांस्‍टेबल प्रिया यादव का शव घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला. इंदौर पुलिस मामला आत्महत्या और हत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है.

महिला कांस्‍टेबल प्रिया यादव इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में, इंदौर ट्रैफिक पुलिस थाने में पदस्थ कांस्‍टेबल कवींद्र यादव के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहती थी. दोनों जल्द ही शादी करने वाले थे.

एरोड्रम थाना पुलिस के मुताबिक, प्रिया यादव मूल रूप से बिहार के मुंगेर की रहने वाली थीं. पति अमित कुमार की मौत के बाद उन्हें मध्य प्रदेश पुलिस में पति की अनुकंपा नियुक्ति मिली थी. इन दिनों वह इंदौर डीआरपी लाइन में तैनात थीं.

मीड‍िया की खबरों के मुताब‍िक एरोड्रम थाना पुलिस को दिए बयान में कांस्‍टेबल कवींद्र यादव ने बताया कि प्रिया पिछले तीन साल से उसके साथ लिव-इन में रह रही थी. रात में वह खाना खाकर घर से बाहर टहलने गया था. इसी दौरान प्रिया ने फांसी लगा ली. घटना की जानकारी रात में कवींद्र ने ही पुलिस को दी. पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया.

Advertisement

यह भी पढ़ें- छात्रा ज्योति का सुसाइड नोट: ‘छात्राओं को फंसाकर संबंध बनाता था दीपक , मैं उसे तड़प-तड़पकर छोड़ना चाहती थी' 

यह भी पढ़ें- Success Story: गरीबी को मात देकर डिप्टी कलेक्टर बनीं मोना दांगी, 1 ही साल में क्रैक कीं 4 परीक्षाएं 

यह भी पढ़ें-  MP Tourism: ऑर्गेनिक सब्ज़ियां से लेकर हैंडीक्राफ्ट तक...अब भोपाल में शिकारा पर मिलेगी अनोखी शॉपिंग, जानिए खासियत