इंदौर में बड़ा बवाल: पटाखा फोड़ने को लेकर दो गुटों में पथराव, सीएम बोले- उपद्रवी तत्वों से निपटा जा रहा है

Indore violence : दिवाली के मौके पर इंदौर (Indore) में दो गुटों के बीच विवाद हो गया. ये विवाद पटाखा फोड़ने की वजह से हुआ है. हालांकि, हालात पर पुलिस बल ने काबू पा लिया है.अब इस मामले पर सीएम डॉ. मोहन यादव का बयान आया है. जानें सीएम ने क्या कहा...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इंदौर में बड़ा बवाल: पटाखा फोड़ने को लेकर दो गुटों में पथराव, जमकर तोड़फोड़ और आगजनी.

Stone Pelting In Indore: मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh)  के इंदौर (Indore) में दिवाली (Diwali) के मौके पर पटाखे फोड़ने को लेकर विवाद (Indore violence) हो गया है. इस दौरान दो गुटों के बीच पथराव (Stone pelting) भी हुआ है. गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की गई है. आगजनी की भी खबर है. मौके पर डॉ. ऋषिकेश मीणा, सीएसपी, टीआई पुलिस बल, दंगा निरोधक वाहन पहुंच चुके हैं.

ये भी पढ़ें- MP में हाथियों की मौत पर हाहाकार! जयराम रमेश के बाद पूर्व वन मंत्री उमंग सिंघार ने कहा- जवाब दो सरकार

Advertisement

बच्चों के पटाखें फोड़ने को लेकर शुरू हुआ था विवाद

Advertisement

बता दें कि जिले के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पटाखा फोड़ने के विवाद में दो पक्ष आमने सामने आ गए. इस दौरान भीड़ ने जमकर हंगामा किया और कई गाड़ियां भी तोड़ी. बच्चों के पटाखें फोड़ने को लेकर ये विवाद शुरू हुआ था.कुछ घरों में भी पथराव किया गया. हालांकि, विवाद की भनक लगते ही डीसीपी डॉ. ऋषिकेश मीणा अलर्ट हो गए. पुलिस बल ने हालात को काबू कर लिया है. मौके पर 100 से अधिक पुलिस बल तैनात किया गया.

Advertisement

सभी धर्मों के लिए सरकार दृढ़ता के साथ खड़ी है- सीएम

इंदौर में पटाखों को लेकर दो गुटों के बीच हुए विवाद मामले पर मध्य प्रदेश के मुखिया सीएम डॉ. मोहन यादव का बयान सामने आया है. सीएम ने कहा-  इंदौर में दीपावली के अवसर पर कुछ लोग पटाखे जला रहे थे, उनको पटाखे जलाने से रोका गया. कानून को हाथ में लेने का प्रयास किया गया. हमारी सरकार में इस तरह की चीज़ें बर्दाश्त नहीं है. सभी धर्मों के लिए सरकार दृढ़ता के साथ खड़ी है. हमारी सरकार में कोई पटाखे जलाने से रोके ऐसा बिलकुल भी संभव नहीं है. ऐसे उपद्रवी तत्वों से निपटा जा रहा है. इस प्रदेश में क़ानून का राज है. हम सभी को अपने दायरे में रहकर सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए. जो व्यक्ति कानून को हाथ में लेगा तो हमारी सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी.

ये भी पढ़ें- MP Crime: दिवाली के दिन सौतन कैसे बन गई शैतान ? जानें जानलेवा विवाद की वजह

Topics mentioned in this article