Indore Transgender Case: इंदौर के नंदलालपुरा में पिछले दिनों 24 किन्नरों ने एक साथ जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. इस घटना को लेकर पुलिस ने चार लोगों पर मामला दर्ज कर तीन आरोपियों पर दस-दस हजार रुपये के इनाम की घोषणा भी की थी. इस मामले में कुछ दिनों पूर्व राजा हाशमी को उसके ससुराल से पुलिस ने गिरफ्तार कर भी लिया था. वहीं एक आदिवासी युवती ने राजा हाशमी और उसके भाई समीर पर दुष्कर्म कर धर्म परिवर्तन का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने राजा हाशमी और उसके भाई समीर हाशमी पर धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
क्या है मामला?
इंदौर के हीरानगर थाने में बुधवार रात 24 साल की आदिवासी युवती ने राजा हाशमी और उसके भाई समीर हाशमी पर दुष्कर्म कर धर्म परिवर्तन करने का मामला दर्ज करवाया है. 24 वर्षीय युवती की शिकायत पर राजा पटेल उर्फ हाशमी और उसके भाई समीर हाशमी पर दुष्कर्म करने और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने जैसी गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है.
पीड़िता ने क्या कहा?
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि कुछ साल पहले पालदा क्षेत्र में रहने वाली सिमरन नाम की महिला के साथ भंडारे में गई हुई थी. जहां सिमरन ने राजा पटेल नाम के व्यक्ति से मिलवाया और राजा पटेल ने पीड़िता से कहा कि तुम्हारे घर में अशांति का वातावरण रहता है, उसको दूर करने के लिए हम अपने गुरु से मिलवाएंगे. उसके तीन दिन बाद राजा ने अपने एम आर 10 स्थित घर में बुलाकर पीड़िता को नशीला पदार्थ खिलाया. जिसके बाद राजा ने अपने भाई समीर को बुलाकर दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं उसके बाद दोनों भाइयों ने मिलकर पीड़िता की अस्मत को कई बार तार तार कर धर्म परिवर्तन कर शादी के लिए धमकाया.
बहरहाल पुलिस ने धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर समीर को तलाश शुरू कर राजा हाशमी को जेल से ट्रांजिड रिमांड पर लाकर पूछताछ कर कोर्ट से रिमांड लेंगी.
यह भी पढ़ें : Success Story: किसान पुत्र धर्मेश कुमार देशमुख ने किया कमाल, UPSC जियोलॉजिस्ट परीक्षा में देश में दसवां स्थान
यह भी पढ़ें : Sansad Khel Mahotsav: सांसद खेल महोत्सव विदिशा में कपिल देव, 37 हज़ार से ज़्यादा प्लेयर्स ने कराया रजिस्ट्रेशन
यह भी पढ़ें : Adiwasi Mahapanchayat: अदिवासियों को भड़काने का मामला; शिवराज सिंह ने कहा- जिंदगी भी चली जाए तो कोई दिक्कत नहीं
यह भी पढ़ें : Dalit Murder Case: पुलिस ने आगजनी-फायरिंग करने वाले दलितों को बनाया आरोपी, 9 लोगों पर FIR दर्ज