इंस्टाग्राम पर बाबा के झांसे में आया सॉफ्टवेयर इंजीनियर, कुंडली दोष के नाम पर 6 लाख की ठगी

Indore Cyber Crime: इंदौर में इंस्टाग्राम पर ज्योतिष का विज्ञापन देखकर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ठगी का शिकार हो गया. कुंडली दोष दूर करने के नाम पर जालसाज ने युवक से 6 लाख 20 हजार रुपये ऐंठ लिए, जिसके बाद इंदौर क्राइम ब्रांच ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Indore Online Scam News: इंदौर के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर साहब अपनी किस्मत बदलने के फेर में एक जालसाज के फंदे में फंस गए. हुआ कुछ यूं कि महाशय इंस्टाग्राम पर रील खिसका रहे थे, तभी उनकी नजर एक ऐसे 'बाबा' के विज्ञापन पर पड़ी जो दावा कर रहा था कि वह हर मर्ज की दवा और हर समस्या का समाधान है. इंजीनियर साहब ने सोचा कि लैपटॉप के बग (Bug) तो ठीक हो ही जाते हैं, क्यों न कुंडली के 'बग' भी ठीक करवा लिए जाएं. बस फिर क्या था, विज्ञापन पर क्लिक कर दिया और ठगी की कहानी शुरू हो गई.

बाबा का डरावना ज्ञान और कुंडली का 'वायरस'

विज्ञापन देखकर जैसे ही सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने संपर्क किया, बाबा ने अपनी बातों का जाल बिछाना शुरू कर दिया. उन्होंने कुंडली देखते ही ऐसा डराया कि इंजीनियर साहब का लॉजिक धरा रह गया.

बाबा ने दावा किया कि कुंडली में इतने गंभीर दोष हैं कि अगर अभी 'पूजा' रूपी एंटी-वायरस नहीं डाला गया, तो भविष्य का पूरा सर्वर क्रैश हो जाएगा. डरे हुए युवक को लगा कि शायद बाबा ही उसकी डूबती नैया पार लगाएंगे.

कुंडली दोष के नाम पर बाबा ने अलग-अलग चरणों में ऐसी फीस वसूली कि देखते ही देखते सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने 6 लाख 20 हजार रुपये विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए.

क्राइम ब्रांच की एंट्री और ब्लॉक हुए बैंक खाते 

जब जेब पूरी तरह खाली हो गई और बाबा की तरफ से कोई समाधान नहीं आया, तब जाकर इंजीनियर साहब की 'जादू की झप्पी' टूटी और उन्हें अहसास हुआ कि उनके साथ तो खेल हो गया है. इसके बाद मामला इंदौर क्राइम ब्रांच तक पहुंचा. एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि शिकायत मिलते ही पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और उन तीन बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है, जिनमें ठगी की रकम भेजी गई थी. फिलहाल पुलिस इस शातिर बाबा की कुंडली खंगाल रही है, जिसने एक पढ़े-लिखे सॉफ्टवेयर इंजीनियर को अपनी बातों से धोखे में ले लिया.
ये भी पढ़ें: CG Transfer: एक दिन में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 3 IPS समेत 98 अफसरों के तबादले, कांकेर हिंसा के बाद SP बदले

Advertisement
Topics mentioned in this article