इंदौर शहर में बढ़ते अपराध पर एक्शन में पुलिस, कमिश्नर-कलेक्टर के नेतृत्व में हुई सघन चेकिंग

इंदौर में आसामाजिक तत्वों और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ रविवार को पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले 50 से अधिक व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस ने चलानी कार्रवाई की.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
इंदौर में अपराधों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई.
इंदौर:

इंदौर में आसामाजिक तत्वों, बदमाशों और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. दरअसल,  रविवार की रात इंदौर शहर की सड़कों पर भारी पुलिस बल के साथ इंदौर पुलिस कमिश्नर मकरंद देउसकर द्वारा इस अभियान का नेतृत्व किया गया. इस दौरान इंदौर कलेक्टर इलैया राजा टीवी भी टीम के साथ नजर आए. 

शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई

पुलिस द्वारा चलाए गए इस अभियान के तहत अब तक 2000 बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. जबकि रविवार की रात को इंदौर शहर में शराब पीकर वाहन चलाने वाले लगभग 50 से लोगों के खिलाफ चलानी कार्रवाई की गई.

Advertisement

अपराधियों के खिलाफ चेकिंग अभियान.

लगातार शहर में बढ़ रहे अपराध

बता दें कि पिछले एक महीनों में लगातार हुए बड़े अपराधों ने आम नागरिकों के मन में भय पैदा कर दिया है और लोग रात 9 बजे के बाद शहर के सड़कों पर निकलने से डरने लगे हैं. 

Advertisement

हिरासत में लिए गए आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई

वहीं इस कार्रवाई में सड़कों पर उतरे पुलिस बल ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले और पब के बाहर शराब पीकर उत्पात मचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है. इस दौरान शहर के सभी थानों के पुलिसकर्मी सड़कों पर तैनात रहे और जगह-जगह वाहन चेकिंग की. इसके अलावा शहर में  देर रात तक खुलने वाली दुकानों की भी सर्चिंग की गई. चेकिंग के दौरान पुलिस को 2 बदमाशों के पास से धारदार हथियार बरामद हुए. वहीं कुछ बदमाश हुक्का की सामग्री लेकर घूम रहे थे. हालांकि रात को हिरासत में लिए गए इन आरोपियों के खिलाफ पुलिस वैधानिक कार्रवाई कर रही है. 

Advertisement

ये भी पढ़े: ग्वालियर : चुनावों से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जिला अध्यक्षों को दिया जीत का मंत्र

Topics mentioned in this article