'बल्कर' में छिपाकर तस्कर ले जा रहे थे करोड़ों की अवैध शराब, इंदौर पुलिस ने लगा दिया ठिकाने

Illegal Liquor : शराब तस्कर आए दिन अवैध शराब की तस्करी के लिए नए-नए तरीके इजाद कर रहे हैं. लेकिन इसके बाद भी पकड़े जा रहे हैं. इंदौर पुलिस ने सीमेंट के 'बल्कर' में छिपाकर अवैध शराब ले जा रहे चालक को पकड़ लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
 (सांकेतिक फोटो ) 'बल्कर' में छिपाकर तस्कर ले जा रहे थे करोड़ों की अवैध शराब, इंदौर पुलिस ने लगा दिया ठिकाने.
इंदौर:

Action On Illegal Liquor : मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में पुलिस ने शनिवार को शातिर तरीके से सीमेंट की गाड़ी में छिपाकर ले जाई जा रही लगभग 1.75 करोड़ रुपये की अंग्रेजी शराब जब्त की. इसके चालक को गिरफ्तार किया. पुलिस ने यह जानकारी दी.पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) हितिका वासल ने संवाददाताओं को बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर सांवेर-क्षिप्रा रोड पर सीमेंट के एक ‘‘बल्कर'' (बड़ी मात्रा में सीमेंट के परिवहन के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला वाहन) को रोककर उसकी तलाशी ली गई.

बाजार मूल्य 1.75 करोड़ रुपये है

उन्होंने बताया कि राजस्थान में पंजीकृत इस मालवाहक गाड़ी की तलाशी के दौरान इसमें कुल 8,500 लीटर व्हिस्की और वोदका की बोतलों वाली पेटियां मिलीं जिनका बाजार मूल्य 1.75 करोड़ रुपये के आस-पास है. वासल ने कहा,‘‘सीमेंट के बल्कर में शराब की पेटियां डालना और निकालना बेहद मुश्किल है। ऐसी गाड़ी से शराब की तस्करी का यह अनूठा मामला है.''

अंबाला से आ रही थी शराब की खेप

उन्होंने बताया कि सीमेंट की गाड़ी का चालक कोहलाराम उर्फ कमलेश जाट (26) राजस्थान का रहने वाला है, और उसके पास शराब के परिवहन की अनुमति का कोई भी दस्तावेज नहीं मिला.वासल ने बताया कि आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार चालक ने शुरुआती पूछताछ में बताया कि वह पंजाब के अंबाला से शराब की खेप लेकर आया था.

ये भी पढ़ें- ‘…मुख्यमंत्री निवास के सामने धरने पर बैठूंगा', पुलिस को सेमरिया विधायक अभय मिश्रा की चेतावनी

आंखों में धूल झोंकने का था प्लान

उन्होंने कहा, ‘‘चालक से विस्तृत पूछताछ के जरिये पता लगाया जा रहा है कि वह शराब की इस अवैध खेप को कहां पहुंचाने वाला था?''  पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि तस्करों ने कानून प्रवर्तन एजेंसियों की आंखों में धूल झोंकने के लिए शराब की बोतलों से होलोग्राम पहले ही हटा दिया था और कीमत का विवरण भी मिटा दिया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें- मकान की नींव खुदाई के दौरान मिली ‘कीमती चीज', देखने वालों की लग गई भीड़, MP का ये शहर है कमाल