Indore News: देश के सबसे स्वच्छ शहर में बढ़ रही क्राइम की गंदगी! IPL के सट्टेबाज और वाहन चोरों को पुलिस ने दबोचा

Indore Police against Crime: शहर की पुलिस क्राइम को लेकर बहुत ज्यादा सजग नजर आ रही है. पुलिस को मंगलवार को बड़ी सफलता मिली, जिसमें दो वाहन चोर और तीन सट्टा चलाने वाले लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दो मामलों से जुड़े पांच लोगों को किया गिरफ्तार

Indore Police: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) से ठीक पहले इंदौर शहर में क्राइम का ग्राफ लगातार ऊपर चढ़ता जा रहा है. आए दिन यहां से चोरी और धोखाधड़ी जैसे केस सामने आते रहते हैं. हालांकि, जिले की पुलिस इसको लेकर लगातार एक्शन (Indore Police in Action) ले रही है. इसी क्रम में मंगलवार को मुरैना से आकर सट्टा संचालित करने वाले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. साथ ही इंदौर पुलिस ने दो वाहन चोरों के पास से 10 दोपहिया वाहन बरामद किए. जानकारी के अनुसार इन वाहनों को चोर ग्रामीण इलाकों में बेच देते थे.

आईपीएल पर सट्टा खेलने का मामला

दरअसल, शहर में तमाम तरह के अपराध घटित होते रहे हैं. इनकी रोकथाम के लिए पुलिस थाना कई तरह के प्रयास भी कर रही है. इसी के तहत लसूडिया पुलिस ने महालक्ष्मी नगर में संचालित हो रहे आईपीएल क्रिकेट मैच के सट्टे पर कार्रवाई की. इसमें पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि युवक पिछले कई दिनों से अन्य राज्यों से ऑनलाइन लिंक लेने के बाद शहर में हार और जीत का सट्टा संचालित कर रहे थे. इन लोगों से पुलिस ने तमाम तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी बरामद किए.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- 41 साल पहले PM नरेंद्र मोदी ने लिखी थी कविता...अब हो रही वायरल, ऐसा क्या है खास उसमें?

Advertisement

बाइक चोरों पर बड़ी कार्रवाई

इंदौर में वाहन चोरी की घटना तमाम थाना क्षेत्रों से हर दिन सामने आती है. पुलिस ने मंगलवार को दो बाइक चोरों को पकड़ा जिसके पास से कुल 10 बाइक बरामद की गई. डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि खजराना थाना क्षेत्र में पुलिस ने ऐसे दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है जो कि मूल रूप से खंडवा के रहने वाले हैं. पुलिस पूछताछ में ये बात निकलकर सामने आई कि ये चोर अपने शौक पूरे करने के उद्देश्य से वाहन चोरी करते थे. बताया गया कि शहर के पार्किंग स्थल और अन्य स्थानों से वाहन चोरी करने के बाद ग्रामीण अंचल में कम दामों में इस बाइक को बेच दिया करते थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Chhattisgarh: इन दिनों महुए की हो रही बरसात, ग्रामीणों के लिए कमाई का अच्छा स्रोत बन रही यह वनोपज

Topics mentioned in this article