Indore News : पेट्रोल पंप पर बना रहे थे डकैती का प्लान, पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के 3 सदस्यों को दबोचा

Indore में पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो अलग-अलग राज्यों में ATM लूटता था और पेट्रोल पंपों को अपना निशाना बनाता था. इस गैंग ने गुरुग्राम, जयपुर, भीलवाड़ा, नागपुर, हैदराबाद और अलवर समेत विभिन्न स्थानों पर लूट और डकैती वारदात को अंजाम दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
इंदौर:

Crime News : इंदौर पुलिस (Indore Police) के हाथ अंतर्राष्ट्रीय गिरोह (International Gang) के तीन सदस्य आए हैं. ये तीनों आरोपी शहर में पेट्रोल पंप (Petrol Pump) पर डकैती की योजना बना रहे थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से 11 लाख 35 हज़ार रुपए नगद, धारदार हथियार, कई फर्जी नंबर प्लेट और गैस कटर समेत कई सामान बरामद किए हैं. पुलिस ने बताया है कि ये बदमाश एटीएम (ATM) और पेट्रोल पंप को ही बनाते अपना निशाना बनाते थे.

कैसे पकड़े गए ये आरोपी?

इंदौर के तेजाजी नगर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो अलग-अलग राज्यों में लूट की घटना को अंजाम देता था. पुलिस ने बताया कि "मुखबिर की सूचना मिली थी कि खंडवा रोड के पास कुछ बदमाश कार से आए हैं और पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बना रहे हैं."

Advertisement
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों बदमाश को दबोच लिया. वहीं दो आरोपी वहां से भाग निकले. पुलिस ने इनके पास से 11 लाख 35 हजार रुपए नगद बरामद किए हैं.

कई राज्यों में कर चुके है वारदात

पकड़े गए आरोपियों में फारुख खान निवासी अलवर राजस्थान, सद्दाम हुसैन निवासी नुहू हरियाणा, रोबिन खान निवासी अलीमेंव जिला पलवल हरियाणा शामिल हैं. इन आरोपियों ने कबूलते हुए पुलिस को बताया कि उन्होंने राजस्थान में जयपुर, अलवर और भीलवाड़ा के साथ ही नागपुर, हैदराबाद समेत कई स्थानों पर लूट और डकैती वारदात को अंजाम दे चुके हैं. गिरोह के सदस्य सद्दाम पर 22 आपराधिक मामले अलग-अलग राज्यों में दर्ज हैं.

Advertisement
सद्दाम, फारूक और रोबिन ने पूछताछ में बताया कि वे इंदौर में पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बना रहे थे.

फर्जी नंबर प्लेट समेत कई सामान बरामद

आरोपियों के पास से धारदार हथियार, गैस कटर, फर्जी नंबर प्लेट और एक चार पहिया वाहन भी बरामद हुआ है .

Advertisement

यह भी पढ़ें : बाघों का दीदार करने कान्हा नेशनल पार्क पहुंचे सचिन, प्रशंसकों के साथ खिंचवाई तस्वीरे
 

Topics mentioned in this article