विज्ञापन

Contaminated Water: अब महू में त्राहिमाम, दूषित पेयजल से बीमार 22 मरीज अस्पताल पहुंचे, एक्शन में आए कलेक्टर

22 Admitted In Mhow: इदौर के भगीरथपुरा इलाके में दूषित पेयजल से कुल 25 मौत का दावा है. हालांकि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा MP हाई कोर्ट की इंदौर पीठ में 15 जनवरी को पेश स्टेट्स रिपोर्ट में भागीरथपुरा में उल्टी-दस्त प्रकोप के दौरान पांच माह के बालक समेत 7 लोगों की मौत का ही जिक्र है.

Contaminated Water: अब महू में त्राहिमाम, दूषित पेयजल से बीमार 22 मरीज अस्पताल पहुंचे, एक्शन में आए कलेक्टर
AFTER INDORE PANIC OF CONTAMINATED DRINKING WATER REACHED MHOW

Contaminated Drinking Water: इंदौर में दूषित पेयजल का मामला अभी थमा नहीं है. अब जिले के महू तहसील खंड में दूषित पीने से बीमार हुए 22 लोगों अस्पताल में भर्ती किए जाने का मामला सामने आया है. सूचना के बाद देर रात अस्पताल पहुंचे इंदौर कलेक्टर ने चिकित्सकों से सभी मरीजों के समुचित उपचार और व्यवस्था के निर्देश दिए.

इदौर के भगीरथपुरा इलाके में दूषित पेयजल से कुल 25 मौत का दावा है. हालांकि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा MP हाई कोर्ट की इंदौर पीठ में 15 जनवरी को पेश स्टेट्स रिपोर्ट में भागीरथपुरा में उल्टी-दस्त प्रकोप के दौरान पांच माह के बालक समेत 7 लोगों की मौत का ही जिक्र है.

ये भी पढ़ें-Contaminated Water Death: इंदौर में दूषित पेयजल से 25वीं मौत? 4 बेटियों के पिता ई-रिक्शा चालक ने तोड़ा दम

महू में बीमार हुए 22 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

मामला महू तहसील के पट्टी बाजार के चन्दर मार्ग का है, जहां अचानक 22 लोगों के बीमार होने की सूचना आई. सभी बीमारों को आनन-फानन में देर रात अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है. सूचना के बाद अस्पताल पहुंचे इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा ने पीड़ित मरीजों से प्रभावित इलाके के रहवासियों से बातचीत की. 

बीमार हुए 22 लोगों में 9 का अभी भी उपचार चल रहा है

गौरतलब है घटना की सूचना के बाद सीएमएचो डॉ माधव हसानी के निर्देश पर स्वस्थ विभाग का अमला मौके पर पहुंच गया.मौके पर पहुंची क्षेत्रीय विधायक उषा ठाकुर ने भी पीड़ितों से अस्पताल में मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम पूछा. कलेक्टर शिवम वर्मा ने स्वास्थ्य विभाग को सभी मरीजो का समुचित उपचार करने के निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें-अजब-गजब हॉस्पिटल, कंप्यूटर ऑपरेटर बना पैथोलॉजिस्ट, रबड़ स्टैंप साइन वाली टेस्ट रिपोर्ट पर उठे सवाल?

भगीरथपुरा के ही 50 वर्षीय ई-रिक्शा चालक हेमंत गायकवाड़ दूषित पेयजल की चपेट में आने से उल्टी-दस्त की समस्या से ग्रसित होने के मारे गए थे. स्थानीयों की मानें तो पेशे से ई-रिक्शा चालक हेमंत गायकवाड़ भगीरथपुरा इलाके में मारे गए 25वें मरीज हैं.

कलेक्टर ने महू कैंट बोर्ड के पानी की जांच करने के निर्देश दिए

कलेक्टर वर्मा ने बताया कि अस्पताल में मरीजों का उपचार जारी है, जिस पर लगातार उनकी नजर हैं. उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह से क्षेत्र में सर्वे भी शुरू किया जाएगा और जिन लोगों में किसी तरह के भी लक्षण पाए जाएंगे उन्हें घर पर भी उपचार दिया जाएगा. उन्होंने आगे कहा, गंभीर मरीजों को छोड़कर शेष मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-Twins Birth In Ambulance: एंबुलेंस में गूंजी जुड़वां बेटियों की किलकारी, पायलट ने कराई सुरक्षित डिलीवरी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close