Indore Narcotics: इंदौर में नशे के खिलाफ बड़ा एक्शन; एक हजार अल्प्राजोलम टैबलेट जब्त

Indore Narcotics Wing: अधिकारियों ने बताया कि फैजल की गतिविधियों पर लंबे समय से नजर रखी जा रही थी और गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने यह भी बताया कि कई लोग शारीरिक कमजोरी, तनाव और अन्य मानसिक परेशानियों के बहाने इन दवाओं का सेवन करते हैं, जबकि असल में इन्हें नशे के रूप में उपयोग किया जा रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Indore Narcotics: इंदौर में नशे के खिलाफ बड़ा एक्शन; एक हजार अल्प्राजोलम टैबलेट जब्त

Narcotics Headquarter Indore: इंदौर की नारकोटिक्स विंग (Indore Narcotics Wing) ने नशे (Drugs) के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है. कार्रवाई के दौरान टीम ने शहर के एक संदिग्ध युवक फैजल को पकड़ा, जिसके कब्जे से एक हजार से अधिक अल्प्राजोलम टैबलेट (Alprazolam Tablets) बरामद की गई हैं. अधिकारियों के अनुसार, इतनी बड़ी मात्रा में पकड़ी गई प्रतिबंधित दवा की कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है. प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि आरोपी फैजल इन दवाओं की सप्लाई शहर में विभिन्न क्षेत्रों में करता था और इन्हें अवैध तरीके से बेचकर मोटा मुनाफा कमाता था.

नारकोटिक्स टीम की पूछताछ जारी

नारकोटिक्स विंग की टीम आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है, ताकि सप्लाई नेटवर्क, स्रोत और अन्य सहयोगियों के बारे में जानकारी मिल सके. पूछताछ के शुरुआती चरण में फैजल ने खुलासा किया है कि वह ये टैबलेट संभवतः राजस्थान से लेकर आया था. हालांकि पुलिस इस दावे की पुष्टि के लिए उसके संपर्कों, मोबाइल रिकॉर्ड और यात्रा संबंधी जानकारी की जांच कर रही है.

अधिकारियों ने बताया कि फैजल की गतिविधियों पर लंबे समय से नजर रखी जा रही थी और गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने यह भी बताया कि कई लोग शारीरिक कमजोरी, तनाव और अन्य मानसिक परेशानियों के बहाने इन दवाओं का सेवन करते हैं, जबकि असल में इन्हें नशे के रूप में उपयोग किया जा रहा है. 

नारकोटिक्स विंग को उम्मीद है कि पूछताछ के आगे बढ़ने पर सप्लाई चेन से जुड़े अन्य लोगों के नाम भी सामने आएंगे.

अल्प्राजोलम क्या है?

अल्प्राजोलम एक प्रिस्क्रिप्शन ड्रग है, जिसका बिना डॉक्टर की सलाह के सेवन या बिक्री कानूनन अपराध है. आरोपी इस दवा की अवैध सप्लाई कर युवाओं और नशे के आदी व्यक्तियों को इसे महंगे दामों पर बेचता था. टीम यह भी जांच कर रही है कि क्या फैजल किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा था या खुद ही अवैध रूप से दवाओं की खरीद-फरोख्त कर रहा था. फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आने वाले समय में कुछ और बड़े खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP Health System: 'आम आदमी के लिए MP में स्वास्थ्य सेवाएं मिलना असंभव'; पूर्व CM ने उठाए ये सवाल

यह भी पढ़ें : 500-500 रुपये के नकली नोट बनाने वाला पकड़ाया, नीमच सिटी पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, मास्टरमाइंड अभी भी फरार

Advertisement

यह भी पढ़ें : Vladimir Putin In India: फ्री वीजा से बिना रुकावट तेल तक; मोदी और पुतिन की मुलाकात में भारत-रूस को क्या मिला?

यह भी पढ़ें : New Train Timetable: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव, जनवरी से नई समय-सारणी होगी लागू

Advertisement