विज्ञापन

500-500 रुपये के नकली नोट बनाने वाला पकड़ाया, नीमच पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मास्टरमाइंड अभी भी फरार

Nakali Note: पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह अपने साथी सुनील पिता श्यामदास वैरागी निवासी सरजना के साथ मिलकर अपने घर पर ही ये नकली नोट छापता था. वहीं फरार आरोपी सुनील की तलाश जारी है.

500-500 रुपये के नकली नोट बनाने वाला पकड़ाया, नीमच पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मास्टरमाइंड अभी भी फरार
Fake Note: 500-500 रुपये के नकली नोट बनाने वाला पकड़ाया, नीमच सिटी पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, मास्टरमाइंड अभी भी फरार

Fake Currency Note Printing: नीमच सिटी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. सिटी थाना क्षेत्र में अवैध नोट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है और उनके कब्जे से 500- 500के नकली नोट जप्त किए हैं. नीमच थाना प्रभारी पुष्पासिंह चौहान के नेतृत्व वाली टीम ने साइबर सेल की मदद से 500 रुपए के 50,000 मूल्य के नकली नोटों का जखीरा जब्त किया है. पुलिस ने मौके से एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका एक साथी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है.

पुलिस का क्या कहना है?

पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई गुरुवार को उपनिरीक्षक लक्ष्मण सिंह राठौड़ को मिली एक गोपनीय सूचना के आधार पर की गई. मुखबिर ने बताया था कि ईश्वर खारोल निवासी सरजना, नकली 500 के नोटों को छापकर बाजार में खपाने के लिए आ रहा है. सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक राठौड़ ने तत्काल अपनी टीम के साथ नाकाबंदी की, जिसके दौरान आरोपी ईश्वर पिता वर्दीचंद खारोल निवासी ग्राम सरजना को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 50,000 रुपये के नकली नोट जब्त किए गए.

पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह अपने साथी सुनील पिता श्यामदास वैरागी निवासी सरजना के साथ मिलकर अपने घर पर ही ये नकली नोट छापता था. वहीं फरार आरोपी सुनील की तलाश जारी है.

थाना प्रभारी पुष्पा चौहान का कहना है कि अभी नकली नोट बनाने का नया-नया काम इन्होंने चालू ही करा था. इन्होंने 2 दिन पहले ही 500-500 के दो नोट पेट्रोल पर पर दिए थे, जिसके बाद वहां चल गए थे. नोट चलने के बाद आरोपियों को नोट चलने पर अधिक लालच आया. उसके बाद इन्होंने और नोट छाप दिए. अभी नकली नोट छापने का मास्टरमाइंड सुनील बैरागी फरार है, जो नोट खपाने का काम करता था. जिसे गिरफ्तार करने की प्रयास किया जा रहे हैं उसके पास भी और अधिक खुलासा होगा कि आखिर यह नोट कहां-कहां पहले खपा चुके हैं.

यह भी पढ़ें : Fake Currency: नकली नोट छापने वाला गिरोह धराया, लाखों रुपये के नकली नोट व उपकरण जब्त

यह भी पढ़ें : Vladimir Putin In India: फ्री वीजा से बिना रुकावट तेल तक; मोदी और पुतिन की मुलाकात में भारत-रूस को क्या मिला?

यह भी पढ़ें : Poaching Case: राहतगढ़ जंगल में काले हिरण का शिकार; तीन आरोपी गिरफ्तार, ये सब बरामद हुआ

यह भी पढ़ें : New Train Timetable: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव, जनवरी से नई समय-सारणी होगी लागू

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close