क्या यही है फ्यूचर! हाइड्रोपोनिक तकनीक से घर की छत पर खेती, नहीं होती मिट्टी की जरूर; ऑर्गेनिक होंगी सब्जियां

Hydroponic Techniques Farming on Roof: इंदौर में हाइड्रोपोनिक तकनीक से सब्जियां उगाने का एक अनोखा तरीका अपनाया जा रहा है, जहां मिट्टी की जगह कोको पिट और पानी का इस्तेमाल किया जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Farming on Roof: इंदौर के आधुनिक किसान अपनी छत पर हाइड्रोपोनिक तकनीक (Hydroponic Techniques) से सब्जियां उगा रहे हैं. खास बात है कि इसमें मिट्टी की जगह कोको पिट और पानी का इस्तेमाल किया जा रहा है. महज 450 वर्ग फीट की छत पर पूरे साल में 5 से 6 सब्जियां ही उगाई जा सकती हैं. इसके लिए एक विशेष सेटअप किया गया है और 16 टॉवर लगाए हैं, जिसपर 1540 पौधे उगाए जा रहे हैं.

एनडीटीवी से बातचीत में प्रखर बिल्लोरे ने बताया कि बदलते समय के साथ अब लोग अपनी सेहत को लेकर ज्यादा फिक्रमंद हो चुके हैं और इस कोशिश में रहते हैं कि ऑर्गेनिक (Organic Food) खाने का सेवन करें.

मिट्टी के बिना उगाते हैं पौधे

हाइड्रोपोनिक तकनीक खेती की आधुनिक तकनीक है, जिसमें मिट्टी के बिना पौधे उगाए जाते हैं. इनके द्वारा की जा रही खेती में कोकोपीट (Cocopeat) का इस्तेमाल किया जा रहा है. दरअसल, कोकोपीट नारियल का ऊपरी हिस्सा होता है जिसे सुखाकर खाद बनाया जाता है. कोकोपीट का मॉइश्चर ऑब्जरवेशन मिट्टी के मुकाबले ज्यादा रहता है.

पिछले 1 महीने से हाइड्रोपोनिक तकनीक से छत पर खेती कर रहे प्रखर बहुत से सामान बाहर से भी लाए हैं. फिलहाल 16 टावर पर प्रखर धनिए की खेती कर रहे हैं और इन टावर को पुणे से मंगवाया है.

Advertisement

एग्जॉटिक सब्जियां उगाएंगे

प्रखर ने बताया कि धनिया के बाद एग्जॉटिक सब्जियां लगाने का प्रयास किया जाएगा. इस आधुनिक तकनीक से खेती करने के लिए जो बीज उपयोग में लाए जाते हैं, वह साधारण से अलग होते हैं. इसी के साथ अपनी छत पर लगी सब्जियों को सभी सुविधाएं देने का प्रयास किया गया है. सबसे पहले एक पॉलीहाउस बनाया गया, जिससे ज्यादा धूप से इन्हें बचाया जा सके और ताजी हवा मिलती रहे.

शुरुआत में कोशिश रहेगी कि इन सब्जियों को ऑनलाइन मार्केट में बेचा जाए और जैसे-जैसे लोगों को हाइड्रोपोनिक सब्जियों का महत्व पता लगता जाएगा, वैसे ज्यादा लोग इसे खरीदने की कोशिश भी करेंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें- लोकायुक्त ने JE को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोचा, बिजली कनेक्शन लगाने के बदले मांगी थी घूस