Student Murder: इंदौर के LLB के छात्र की भोपाल में चाकू मारकर हत्या, पेट्रोल पंप में विवाद के बाद हुई वारदात

Murder Case: इंदौर के छात्र की भोपाल में चाकू मारकर हत्या हो गई है. वह घूमने के मकसद से भोपाल आया हुआ था. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

LLB Student Murder In Bhopal: मध्य प्रदेश के भोपाल से एक बड़ी खबर है. यहां इंदौर के एक छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. वह अपने दोस्तों से मिलने के लिए भोपाल आया हुआ था. पूरा मामला अयोध्या नगर थाना इलाके का है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 

दोस्तों से मिलने के लिए भोपाल आया था

जानकारी के मुताबिक छात्र एक प्राइवेट कॉलेज से एलएलबी कर रहा था. वह घूमने और दोस्तों से मिलने के लिए इंदौर से भोपाल आया हुआ था. यहां अयोध्या नगर में रहने वाले दोस्तों के घर रुका था. बुधवार की शाम को दोस्तों के साथ बाइक पर सवार होकर रेलवे स्टेशन जा रहा था. इस बीच मीनाल गेट नंबर तीन के सामने की पेट्रोल पहले डलवाने को लेकर तीन युवकों के बीच विवाद हुआ.

ये भी पढ़ें जून 2026 तक बंद नहीं होगा कुम्हारी टोल प्लाजा, केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने सांसद के पत्र का दिया जवाब

चाकू मारकर हत्या

युवकों ने छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी. अन्य साथियों के साथ मारपीट भी की. फिर वे सभी फरार हो गए. आरोपियों की पहचान अभी हो नहीं पाई है. इस वारदात के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अब आरोपियों की पतासाजी में जुट गई है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें कुबेरेश्वर धाम भगदड़ मामला... मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, एसपी से मांगी रिपोर्ट

Topics mentioned in this article