Road Accident : इंदौर-कोटा हाईवे पर स्लीपर बस पलटी, करीब 22 यात्री घायल, हादसे के बाद मची चीख-पुकार

Indore Kota Highway Road Accident : इंदौर-कोटा हाईवे पर एक स्लीपर बस अनियंत्रित होकर पलट गई है. इस दौरान करीब 22 लोगों के घायल होने की खबर है. राहत और बचाव कार्य जारी. घायलों को अस्पताल रेफर किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इंदौर कोटा हाईवे पर स्लीपर बस पलटी, करीब 22 यात्री घायल, इनको जिला अस्पताल के लिए किया रेफर

MP News In Hindi :  मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में सड़क हादसे को लेकर बड़ी खबर है. इंदौर कोटा-हाईवे पर अनियंत्रित होकर स्लीपर बस पलट गई है, जिसमें 22 लोग घायल हो गए . वहीं, 9 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया. वहीं, इस एक्सीडेंट में सात साल की नोएडा निवासी एक बालिका की मौत हो गई.सूचना मिलने पर सुसनेर एसडीओपी, टीआई सहित सुसनेर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की सहायता से सिविल अस्पताल सुसनेर पहुंचाया. इस दौरान घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई. 

हादसे की जानकारी लगने पर कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह, एसपी विनोद कुमार सिंह, एडिशनल एसपी, एसडीएम, तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लेकर घायलों के हाल-चाल जाना.

बस बिजली के तारों और रेलिंग को तोड़कर पलटी

जानकारी के अनुसार,एक निजी ट्रेवल्स की यह बस दिल्ली से इंदौर जा रही थी. चश्मदीदों ने बताया कि बस काफी तेज गति से चल रही थी, और घटनास्थल के समीप मोड पर ड्रायवर ने नियंत्रण खो दिया. बस रॉन्ग साइड से जाकर एक खेत में बिजली के तारों और रेलिंग को तोड़कर पलट गई. पलटने में मृत हुई बालिका बस के नीचे दब गई थी, जिसे तुंरत जेसीबी की सहायता से बस को उठाकर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें- चॉकलेट देने के बहाने जंगल ले जा रहा था युवक, मासूम को वहशी से ऐसे छुड़ा लाई मर्दानी

ये भी पढ़ें- Crime : जमीन दिखाते-दिखाते तान दिया कट्टा, बड़ी मुश्किल से जान बचाकर भागे जीजा-साला