Indore Farmer Rally: इंदौर में किसानों ने निकाली विशाल ट्रैक्टर रैली, मुख्यमंत्री का जताया आभार

Indore Farmer Rally: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने वर्चुअली जुड़कर किसानों का आभार व्यक्त किया और उन्हें इस योजना के तहत मिलने वाले लाभों की विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि सरकार हर हाल में उनके हितों की रक्षा करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Farmer Rally in Indore: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार द्वारा सोयाबीन उत्पादक किसानों के हित में शुरू की गई भावांतर योजना के समर्थन में रविवार को इंदौर (Indore) के देपालपुर विधानसभा क्षेत्र में 'किसान आभार ट्रैक्टर यात्रा' निकाली गई. इस यात्रा में हजारों की संख्या में किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ शामिल हुए और मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) का आभार व्यक्त किया.

मुख्यमंत्री मोहन यादव इस आयोजन में वर्चुअली शामिल हुए और किसानों को संबोधित किया. मध्य प्रदेश के देपालपुर विधानसभा में रविवार दोपहर निकाली गई इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य किसानों को भावांतर योजना के तहत मिलने वाले लाभों की जानकारी देना था. यह योजना सोयाबीन को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एनएसपी) पर खरीदे जाने और बाजार मूल्य तथा एमएसपी के अंतर की राशि किसानों को प्रदान करने के लिए चलाई जा रही है.

भावांतर योजना को किसानों के लिए एक बड़ी राहत बताया

ट्रैक्टर रैली में कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट, देपालपुर विधायक मनोज पटेल, भाजपा विधायक उषा ठाकुर और भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा सहित कई बड़े नेता शामिल हुए. सभी ने भावांतर योजना को किसानों के लिए एक बड़ी राहत बताया और कहा कि यह योजना सीधे तौर पर किसानों को लाभ पहुंचा रही है.

'सरकार हर हाल में किसानों के हितों की करेगी रक्षा'

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने वर्चुअली जुड़कर किसानों का आभार व्यक्त किया और उन्हें इस योजना के तहत मिलने वाले लाभों की विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि सरकार हर हाल में उनके हितों की रक्षा करेगी. कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि यह योजना किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य सुनिश्चित करेगी, जिससे उन्हें बाजार के उतार-चढ़ाव से सुरक्षा मिलेगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Duplicate Pan Masala: पान मसाला खाने के शौकीनों के लिए आई बुरी खबर, यहां बनाया जा रहा था खतरनाक गुटखा

भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने कांग्रेस पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि भावांतर योजना किसानों को आर्थिक संबल दे रही है और कांग्रेस के नेता भी इस योजना का लाभ ले रहे हैं, जिसका प्रमाण वे वक्त आने पर सार्वजनिक करेंगे. देपालपुर विधानसभा के गांधीनगर में आयोजित इस कार्यक्रम में किसानों ने एकजुट होकर सरकार के प्रति विश्वास जताया और भावांतर योजना को किसान हितैषी बताया.

Advertisement

यह भी पढ़ें- शर्मनाक: गर्भवती महिला को अस्पताल ने भगाया, जब वेटिंग रूम में दिया बच्चे को जन्म तो सफाई के मांगने लगे पैसे