दूषित पानी मामला: इंदौर में कैसे हुई लोगों की मौत? मेडिकल लैब की रिपोर्ट में खुलासा, आज 338 मरीज मिले

Indore Contamination Water Death: इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से लोगों की मौत हो गई थी. एमजीएम की रिपोर्ट में बताया गया है कि गंदे पानी की वजह से लोगों में संक्रमण फैल गया था, जिससे उनकी जान गई. पाइप लाइन में लीकेज के कारण पानी प्रदूषित हुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Indore Contaminated Water: इंदौर के भागीरथपुरा में हुई लोगों की मौत की वजह सामने आ गई है. एमजीएम ने सौंपी अपनी रिपोर्ट में बताया कि गंदे पानी की वजह से लोगों की जान गई है, उसी से उनमें संक्रमण फैला था. यह रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को मिल गई है. इसके अलावा जो लोग अस्पताल में भर्ती हैं वह भी दूषित पानी पीने की वजह से बीमार हुए हैं.

दरअसल, भागीरथपुरा में घरों में आने वाले पानी के सैंपल लिए गए थे, जिसकी जांच मेडिकल कॉलेज की लैब में हुई.

सीएमएचओ माधव हसानी ने बताया कि पाइप लाइन में लीकेज की वजह से पानी प्रदूषित हुआ है. पानी में किस लेवल का दूषण था, इसके बारे में अधिकारी ही बता पाएंगे. पानी प्रदूषित होने के बाद से ही लोगों में इन्फेंक्शन (संक्रमण) फैलने लगा था. तभी से ही हमारी टीम ने उपचार करना शुरू कर दिया था.

स्वास्थ्य विभाग की 21 टीमें देखभाल कर रहीं

भागीरथपुरा में 1 जनवरी को भी स्वास्थ्य विभाग ने सेवाएं निरंतर जारी रहीं. डॉक्टर, पैरामेडिकल, एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं की 21 टीमें क्षेत्र का सर्वे कर रही हैं. घर-घर जाकर उबला पानी पीने एवं बाहर का भोजन व बाहर के कटे फल न खाने की सलाह भी दे रही हैं.

Advertisement

आज 338 मरीज मिले

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. माधव प्रसाद हासानी ने बताया कि कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देशानुसार, क्षेत्र में 7 एंबुलेंस, 24 घंटे चिकित्सकों की ड्यूटी क्षेत्र में लगाई गई है. मरीजों को एमवाय हॉस्पिटल, अरविंदों अस्पताल और बच्चों को चाचा नेहरु अस्पताल में रेफर किया जा रहा है. क्षेत्र में गुरूवार को 1714 घरों का सर्वे किया गया, जिसमें लगभग 8571 लोगों की जांच की गई. इस दौरान लगभग 338 मरीज मिले, जिनका घर पर ही इलाज किया गया.

इसके साथ ही आज 272 मरीज अस्पतालों में भर्ती किए गए, जिसमें से 71 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. वर्तमान में अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या 201 है और ICU में भर्ती मरीजों की संख्या 32 है.

Advertisement

11 लोगों की हुई मौत

दूषित पानी से भगीरथपुरा में 11 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, लगातार मरीजों के बढ़ने का सिलसिला जारी है.  दूषित पानी की वजह से इलाके में 1400 लोग संक्रमित हैं.  अस्पताल में भर्ती कोई भी मरीज खतरे में नहीं हैं. सभी को अच्छा इलाज मिले यह सुनिश्चित किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- साफ शहर का 'जहरीला' सच: पोते को गोद में खिलाने की हसरत रही अधूरी, दूषित पानी ने ली दादी की जान

Advertisement

ये भी पढ़ें- इंदौर दूषित पानी केस: कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ कांग्रेस का घंटा बजाकर प्रदर्शन, अब तक 11 लोगों की गई जान