Leaked Audio Indore Politics: इंदौर में कांग्रेस की अंदरूनी कलह एक बार फिर खुलकर सामने आई है. शहर कांग्रेस अध्यक्ष चिंटू चौकसे और पूर्व शहर अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा के बीच हुई एक कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस बातचीत में दोनों नेताओं के बीच पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह को लेकर तीखी बहस होती सुनाई दे रही है. हालांकि, इस ऑडियो की अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इसकी चर्चा पूरे राजनीतिक गलियारों में जोरों पर है.
दिग्विजय सिंह पर भड़के चिंटू चौकसे?
कथित ऑडियो में चिंटू चौकसे को दिग्विजय सिंह के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते सुना जा सकता है. वह चड्ढा से नाराजगी जताते हुए कहते हैं कि “हम क्या किसी के बाप के नौकर हैं?” दूसरी ओर, सुरजीत चड्ढा उन्हें शांत कराने की कोशिश करते हुए कहते हैं कि “दिग्विजय सिंह हमारे लिए पिता तुल्य हैं.” लेकिन चौकसे का गुस्सा कम नहीं होता और वे आगे भी तीखे शब्दों में नाराजगी जाहिर करते रहते हैं.
दिग्विजय के दौरे से पहले ही थी नाराजगी
सूत्रों के मुताबिक, यह ऑडियो करीब 20 दिन पुराना बताया जा रहा है. उसी समय सुरजीत सिंह चड्ढा को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-4 से हटा दिया गया था और उनकी जगह शैलेश गर्ग की नियुक्ति की गई थी. कहा जा रहा है कि इसी दौरान चिंटू चौकसे और सुरजीत चड्ढा के बीच फोन पर यह बातचीत हुई थी. बताया जाता है कि उस वक्त दिग्विजय सिंह के इंदौर दौरे और समन्वय बैठक को लेकर भी दोनों नेताओं के बीच असहमति चल रही थी.
ये भी पढ़ें- NDTV से CM मोहन यादव की बेबाक बातचीत: 'नरभसा गये हैं' पर हंसे, अनंत सिंह पर बोले- गलती की है तो...
बीजेपी ने साधा निशाना
इस ऑडियो के सामने आने के बाद भाजपा ने कांग्रेस पर हमला बोल दिया है. भाजपा प्रवक्ता प्रेम व्यास ने कहा कि “दिग्विजय सिंह जैसे नेता, जो उमर खालिद और बुरहान वानी जैसे लोगों के रोल मॉडल हैं, उनके लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना कांग्रेस के अंदर गिरते राजनीतिक स्तर को दिखाता है.” उन्होंने यह भी कहा कि अगर कांग्रेस अपने वरिष्ठ नेताओं के प्रति सम्मान नहीं रख सकती, तो जनता उनसे क्या उम्मीद करेगी.
ये भी पढ़ें- एमपी में SIR की शुरुआत में लापरवाही! 9 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस, निर्वाचन अधिकारी ने लिया एक्शन