Indore Collector Action: 7 हजार लीटर पैकेज ड्रिंकिंग वाटर सील; इंदौर में बिना लाइसेंस की फैक्ट्री पर कार्रवाई

Indore Collector Action: इंदौर कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि सभी नमूनों की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आगे वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे मिलावटखोरी की शिकायतें तुरंत दर्ज कराएं ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Indore Collector Action: 7 हजार लीटर पैकेज ड्रिंकिंग वाटर सील; इंदौर में बिना लाइसेंस की फैक्ट्री पर कार्रवाई

Indore Collector Action: इंदौर (Indore) जिला प्रशासन ने ट्रांसपोर्ट नगर (Transport Nagar) स्थित मैकेनिक नगर क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए बिना लाइसेंस संचालित पानी की फैक्ट्री का खाद्य कारोबार बंद करा दिया. कार्रवाई के दौरान मौके से 7 हजार लीटर पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर और लगभग 57 हजार 650 रुपये मूल्य का पानी सील किया गया. इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा ने बताया कि नागरिकों को शुद्ध और सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. लिए गए सभी नमूनों को विस्तृत जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा जा रहा है.

बिना लाइसेंस चल रही थी फैक्ट्री

जांच के दौरान त्रिवेंटा इंटरप्राइजेस में बिना लाइसेंस पानी की बोतलों का निर्माण पाया गया. मौके पर पानी का ट्रीटमेंट और पैकेजिंग की प्रक्रिया चल रही थी, लेकिन पेस्ट कंट्रोल सर्टिफिकेट, पानी की जांच रिपोर्ट और वॉटर ट्रीटमेंट संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए. प्रशासन ने फर्म को लाइसेंस मिलने तक कारोबार बंद करने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें : Aadhaar For Students: आधार अपडेट नहीं तो होगा नुकसान? MP में विद्यार्थी के लिए आधार, अब विद्यालय के द्वार

अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हाल ही में इंदौर में फूड एंड ड्रग लैब के उद्घाटन अवसर पर मिलावटखोरों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे. उन्हीं निर्देशों के अनुपालन में यह कार्रवाई की गई. 

यह भी पढ़ें : Somnath Swabhiman Parv: सोमनाथ स्वाभिमान पर्व शुरू; PM मोदी की अपील, ऐसा है सोमनाथ मंदिर का संघर्ष

Advertisement

इंदौर कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि सभी नमूनों की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आगे वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे मिलावटखोरी की शिकायतें तुरंत दर्ज कराएं ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके. इसी क्रम में प्राप्त शिकायतों पर सांवरिया किचन एवं टिफिन सेंटर से तुअर दाल और मिक्स वेज सब्जी के नमूने लिए गए. वहीं मल्हार मेगा माल स्थित बर्गर किंग रेस्टोरेंट में चिकन बर्गर में कॉकरोच मिलने की शिकायत पर जांच की गई. मौके से चिकन बर्गर और उपयोग में आने वाले तेल के नमूने लिए गए. संबंधित विक्रेता को सुधार सूचना पत्र भेजा जा रहा है.

यह भी पढ़ें : MP का पानी बना ज़हर; हर तीसरा गिलास पीने लायक नहीं, जल जीवन मिशन की रिपोर्ट में खुलासा

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP Anganwadi Bharti: आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका के 4767 पदों पर भर्ती, जानिए कहां और कैसे करें आवेदन