वरना तेरा करियर खत्म कर दूंगा...  150 लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाकर छेड़छाड़, पीड़ित छात्रा ने खोला पूरा राज 

MP News: शूटिंग की आड़ में बच्चियों से दरिंदगी का मामला सामने आया है. यहां एक  छात्रा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि शूटिंग की ट्रेनिंग देने वाला ट्रेनर  बैड टच कर धमकी देता था. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में शूटिंग अकादमी में छेड़छाड़ की घटना सामने आई है.शूटिंग ट्रेनर ने राइफल शूटिंग सीखने आने वाली छात्रा के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया है. पूरे मामले की जब जांच हुई तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. फिलहाल पुलिस में मामला दर्ज कर आरोपी मोहसिन खान को गिरफ्तार कर लिया है. 

छात्रा ने लगाए आरोप

मल्हारगंज इंदौर की निवासी पीड़िता ने अपने भाई के साथ थाना पहुंच कर पूरी घटना की जानकारी दी है.उसने बताया कि वह ड्रीम ओलंपिक शूटिंग एकेडमी में वर्ष 2021 से 2023 नवम्बर तक शूटिंग की प्रैक्टिस करती रही थी. 8 नवम्बर 2023 को जब वह रोज की तरह प्रैक्टिस के लिए पहुंची, तभी कोच मोहसिन खान ने उसे रायफल पकड़ने का बहाना बनाकर  बैड टच किया.

Advertisement

जब लड़की ने विरोध किया और उसे धक्का दिया, तब मोहसिन खान ने उसे धमकी दी कि अगर तुझे एकेडमी में रहना है तो जैसा मैं कहूं, वैसा करना होगा, वरना तेरा करियर खत्म कर दूंगा. डर और शर्म के कारण लड़की ने उस समय कोई रिपोर्ट नहीं लिखवाई. लेकिन जब उसके परिवार को इस बात का पता चला, तो उन्होंने साहस कर पुलिस के पास जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई. 

Advertisement

ऐसे खुला राज

एक दल को कुछ समय पहले गुप्त सूचना मिली थी कि इंदौर के अन्नपूर्णा स्थित ड्रीम ओलंपिक शूटिंग एकेडमी में एक बड़ा षड्यंत्र चल रहा है. बजरंग दल के अनुसार पिछले कई दिनों से दल ने इस एकेडमी पर नजर बनाए रखी थी. जांच के दौरान उन्हें कई वीडियो और बयान मिले जिसमें यह सिद्ध होता है कि कोच मोहसिन खान जो खुद को 'शिक्षक' कहता था, असल में एक शिकारी था जो मासूम बेटियों को अपने जाल में फंसाता था और शोषण करता था.

Advertisement

ये भी पढ़ें बसवराजू... अंडर ग्राउंड हो गया था, LTTE ने गुरिल्ला और विस्फोटों की ट्रेनिंग देकर बना दिया था खतरनाक

पुलिस की जांच में हुआ खुलासा 

 मोहसिन खान एकेडमी के नीचे के फ्लोर पर शूटिंग सीखने वाली लड़कियों को बुलाकर आपत्तिजनक हरकतें करता था और वीडियो भी बनाता था. जब आरोपी मोहसिन के फोन की तलाशी उसमें करीब 150 से भी अधिक  युवतियों को प्रेम जाल में फंसा रखा था.फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ वैधानिक धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी मोहसिन खान को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें Live Video: ऐसे ढेर हुआ डेढ़ करोड़ का इनामी बसवराजू सहित 27 नक्सली, ताबड़तोड़ फायरिंग का वीडियो आया सामने

Topics mentioned in this article