जबलपुर एयरपोर्ट पर Indigo Flight के टायर में आई ये तकनीकी खराबी, जबलपुर-मुंबई फ्लाइट को करना पड़ा रद्द

Jabalpur Airport: इंडिगो की फ्लाइट में जबलपुर एयरपोर्ट पर तकनीकी खराबी आ गई. इसके बाद इसमें सवार यात्रियों में असंतोष देखने को मिला. फ्लाइट के अंदर बैठे लोग परेशान हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जबलपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट में आई खराबी

Indigo Flight Technical Fault: मुंबई से जबलपुर (Jabalpur) पहुंची इंडिगो की एक फ्लाइट में सोमवार दोपहर तकनीकी खराबी सामने आई. इस फ्लाइट का पिछला टायर पंचर हो गया और उसकी हवा निकल गई. डुमना एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद पायलट ने विमान के पिछले हिस्से के टायर में हवा कम पाई, जिसकी जानकारी तुरंत दिल्ली स्थित मुख्यालय को दी गई. विमान दोपहर को जबलपुर पहुंचा था और टेकऑफ से पहले रूटीन निरीक्षण के दौरान टायर में समस्या सामने आई. इस कारण दोपहर की जबलपुर-मुंबई फ्लाइट को रद्द करना पड़ा.

ऐसे आया टायर

दिल्ली से जबलपुर आने वाली फ्लाइट से इसमें लगने वाला आवश्यक टायर मंगवाया गया, जो दोपहर बाद पहुंचा. इसके बाद ग्राउंड क्रू ने पुराने टायर को हटाकर नया टायर लगाया. एयरपोर्ट डायरेक्टर राजीव रतन पांडे के अनुसार, यह सामान्य रखरखाव प्रक्रिया है और किसी प्रकार की इमरजेंसी लैंडिंग नहीं हुई थी.

ये भी पढ़ें :- छात्रों को अपने घर पर बुलाकर काम करवाती थी Teacher, वीडियो वायरल होने के बाद मांगा गया जवाब

मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए व्यवस्था

फ्लाइट रद्द होने के कारण मुंबई जाने वाले यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत दिल्ली और बेंगलुरु की उड़ानों से भेजा गया. एयरपोर्ट प्रबंधन ने बताया कि बाकी बचे करीब 50 यात्रियों को नई फ्लाइट से भेजा जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- क्रिकेट के लिए जान देने को तैयार, India - Pakistan मैच के विरोध में आत्मदाह की चेतावनी