Railways : रेलवे ने यात्रियों को दी राहत, इन सात गाड़ियों में बढ़ाई जाएगी डिब्बों की संख्या, देखें डिटेल्स

Indian Railways : रेलवे प्रशासन (Railway Administration) ने यात्रियों को थोड़ा राहत दी है. पश्चिम मध्य रेल के अंतर्गत आने वाली सात गाड़ियों में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए स्थाई कोच लगाए जाएंगे. जानें कौन-कौन सी ये गाड़ियां हैं, अब कितने डिब्बे इन गाड़ियों में अधिक लगाए जाएंगे.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Indian Railways News :  रेल (Rail) में सफर करने वाले यात्रियों (Passenger) को रेलवे प्रशासन (Railway Administration)  ने थोड़ा राहत दी है. पश्चिम मध्य रेल के अंतर्गत आने वाली सात गाड़ियों में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए स्थाई कोच लगाए जाएंगे, जिसमें रीवा (Rewa) से चलने वाली रानी कमलापति रेवांचल एक्सप्रेस भी शामिल है. रेवांचल अब 20 डिब्बे की जगह 22 डिब्बे के साथ चलेगी. इसके अतिरिक्त रानी कमलापति हजरत निजामुद्दीन रानी कमलापति शाने भोपाल एक्सप्रेस, इटारसी- भोपाल- इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस, इटारसी- प्रयागराज - छिवकी इटारसी एक्सप्रेस,कोटा- इटावा- कोटा एक्सप्रेस, कोटा -मंदसौर, कोटा एक्सप्रेस ,और जबलपुर- हावड़ा -जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस शामिल है. ट्रेनों में अतिरिक्त कोच मार्च से में महीने के बीच में लगाए जाएंगे. 

इस तारीख से लगेंगे डिब्बे

रेलवे विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 12185 रानी कमलापति से- रीवा एक्सप्रेस में  6 मई से,  और गाड़ी संख्या 12186 रीवा से- रानी कमलापति एक्सप्रेस में रीवा से 7 मई से दो स्लीपर कोच स्थाई रूप से लगाए जा रहे हैं. अभी तक यह गाड़ी 20 कोच के साथ चलती थी, अब 22 कोच के साथ चलेगी. वही गाड़ी संख्या 12155 रानी कमलापति से- हजरत निजामुद्दीन जाने वाली ट्रेन में 6 मई से और 12156 हजरत निजामुद्दीन से - रानी कमलापति आने वाली ट्रेन में 7 मई से दो अतिरिक्त डिब्बे लगाए जाएंगे. जिसमें एक सामान्य श्रेणी का होगा.

Advertisement

भोपाल से- इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस 11272 में भोपाल से 8 मार्च, और गाड़ी संख्या 11271 इटारसी से- भोपाल एक्सप्रेस में इटारसी से 11 मार्च से एक एसी कोच लगाया जाएगा. गाड़ी संख्या 11273 प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस में- इटारसी से 9 मार्च से और गाड़ी संख्या 11274 प्रयागराज छिवकी- इटारसी में 10 मार्च से एक एसी डिब्बा लगाया जाएगा.

Advertisement

इन गाड़ियों में 7 मार्च से अतिरिक्त कोच लगा दिया जाएगा

19811 कोटा - इटावा एक्सप्रेस में 20 मार्च, और गाड़ी संख्या 19812 इटावा- कोटा एक्सप्रेस में 21 मार्च से एक एक डिब्बा द्वितीय श्रेणी का, और एक तृतीय श्रेणी का लगाया जाएगा. गाड़ी संख्या 19816 कोटा - मंदसौर में 20 मार्च से, और गाड़ी संख्या 19815 मंदसौर - कोटा एक्सप्रेस में 20 मार्च से एक दूसरी श्रेणी, और एक तृतीय श्रेणी का स्थाई कोच नियमित रूप से लगाया जाएगा. गाड़ी संख्या 11447 जबलपुर - हावड़ा एक्सप्रेस की बात की जाए तो 5 मार्च से, और गाड़ी संख्या 11448 हावड़ा - जबलपुर में 7 मार्च से अतिरिक्त कोच लगा दिया जाएगा. इस मामले पर शंकर सहनी पूर्व सदस्य रेलवे सलाहकार समिति पश्चिम मध्य रेलवे ने जानकारी दी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- रीवा के बाद अब सीधी में सामूहिक नकल का वीडियो वायरल, क्या MP बोर्ड के एग्जाम में हो रही ये चीटिंग ?