Indian Railways : यात्रियों के लिए खतरा ! ट्रेन में इस तरह होती थी लाखों की चोरी

Indian Railways : पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे अन्य ट्रेनों में भी चोरी कर चुके हैं. उन्होंने ग्वालियर और खंडवा जिले में भी यात्रियों का सामान चुराने की बात कबूली.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Crime : यात्रियों के लिए बड़ा खतरा ! ट्रेन में इस तरह होती थी लाखों की चोरी

MP News in Hindi : मध्य प्रदेश के भोपाल जिले की GRP यानी Government Railway Police को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. भोपाल के रानी कमलापति रेलवे पुलिस ने बिहार से एक गिरोह को पकड़ा है. इस गिरोह के सभी चोर बेहद शातिर तरीके से ट्रेनों में चोरी करते थे. ये  गिरोह ट्रेनों के AC वाले कोच में सफर करते थे और फिर यात्रियों का सामान चुराते थे... फिर फरार हो जाते थे. पुलिस ने इस गिरोह से लाखों रुपये के गहने और नकदी बरामद की है. यह गैंग बिहार की है और इसके 5 चोर गिरफ्तार किए गए हैं.

कैसे पकड़े गए इस गिरोह के चोर ?

दरअसल, 19 दिसंबर 2024 को नर्मदा एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक परिवार ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी. परिवार ने बताया कि जब वे सो रहे थे... तो उनके बैग अचानक से चोरी हो गए. इन बैगों में सोने-चांदी के गहने, नकदी और बाकी सामान था. ऐसे में परिवार परेशान हो गया. इधर, शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की. ट्रेन के रिजर्वेशन चार्ट और CCTV फुटेज खंगाले गए. जिसकी मदद से आरोपियों को पहचान की गई और उन्हें गिरफ्तार किया गया.

पुलिस को क्या-क्या मिला ?

ये भी पढ़ें : 

• स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट ! छापे में जो सामान मिला उसे देख पुलिस भी चौंक गई

• बॉस ने किया रेप तो लड़की ने ऑफिस में की खुदकुशी... WhatsApp ने खोले राज

• साड़ी का पल्लू कसकर महिला के साथ हैवानियत ! बदले के लिए शख्स ने पार की हदें

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से कुल 2,82,400 रुपये का सामान बरामद किया. इसमें शामिल हैं:

  • सोने का मंगलसूत्र (15 ग्राम, 1,05,000 रुपये)
  • सोने के झाले (10 ग्राम, 70,000 रुपये)
  • सोने की नथ (6 ग्राम, 35,000 रुपये)
  • सोने के टॉप्स (3 ग्राम, 20,000 रुपये)
  • सोने का मांग टीका (5 ग्राम, 35,000 रुपये)
  • आर्टिफिशियल ज्वैलरी और नकदी 13,500 रुपये

कैसे करते थे चोरी ?

गैंग के सदस्य पहले एसी कोच में रिजर्वेशन कराते थे. सफर के दौरान, जब यात्री सो जाते थे, तो ये लोग उनके बैग चुराकर अगले स्टेशन पर उतर जाते थे.  गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी बिहार और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. आरोपियों की पहचान इस तरह से हुई है: -

Advertisement
  • संजय खलीफा (भोजपुर, बिहार)
  • आलोक कुमार (रोहतास, बिहार)
  • प्रमोद कुमार श्रीवास्तव (लखनऊ, यूपी)
  • नरेश शर्मा (रोहतास, बिहार)
  • किशोर नट (भोजपुर, बिहार)

पुलिस ने यात्रियों से की अपील

पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे अन्य ट्रेनों में भी चोरी कर चुके हैं. उन्होंने ग्वालियर और खंडवा जिले में भी यात्रियों का सामान चुराने की बात कबूली. इस मामले को सुलझाने में थाना प्रभारी महेंद्र सिंह सोमवंशी और उनकी टीम ने मेहनत की. पूरी टीम ने मिलकर अपराधियों को पकड़ा. पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि सफर के दौरान सामान की देखभाल खुद करें. कीमती चीजें हमेशा अपनी नजर में रखें.

Topics mentioned in this article