Indian Railways: बड़ा हादसा, इस ट्रेन के जनरल कोच में यात्रियों पर गिरी गर्म चाय, भगदड़ से हुई दो की मौत

MP News: सागर जिले में एक बड़ा रेल हादसा हो गया. हादसे में भगदड़ होने के कारण दो लोगों की मौत हो गई और तीन यात्री घायल हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
चलती ट्रेन से नीचे कूद गए यात्री

Sagar Train Accident: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर जिले के बीना (Bina) में एक बड़ा रेल हादसा (Train Accident) हो गया. पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन (Pune Weekly Express Train) में एक रेलवे वेंडर की लापरवाही के कारण दो लोगों की मौत, जबकि तीन अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. पुणे एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे यात्रियों पर वेंडर (Tea Vendor) ने गलती से गर्म चाय गिरा दी. घटना के बाद ट्रेन की जनरल कोच (General Coach) में भगदड़ मच गई. सूचना मिलने पर भानगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों यात्रियों के शव के लिए पोस्टमार्टम के लिए बीना जीआरपी भेज दिया गया. बीना जीआरपी ने वेंडर को भी पकड़ लिया, जिससे पूछताछ की जा रही है. 

चलती ट्रेन से कूद गए यात्री

जानकारी के अनुसार, पुणे एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में चाय बेचने गया वेंडर की लापरवाही के कारण दो लोगों की मौत हो गई. असल में, वेंडर ने गर्म चाय गिरा दी. इसके कारण भगदड़ हो गई और दो यात्री चलती ट्रेन से कूद गए. हादसे में दोनों की मौत हो गई. बीना के करोंदा स्टेशन के पास की घटना है. हादसे में खौलती चाय गिरने से विश्वनाथ चौहान और मनीष कुमार झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए बीना अस्पताल ले जाया गया. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Bhopal Gas Leak Tragedy: यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री का जहरीला कचरा फिर चर्चा में, गैस कांड पीड़ितों की दास्तान

Advertisement

इस ट्रेन में हुआ हादसा

गोरखपुर से पुणे जाने वाली पुणे एक्सप्रेस सुबह करीब 6.30 बजे करोंदा स्टेशन के पास से गुजर रही थी. इस समय एक वेंडर चाय बेचने के लिए आया, जिसने लापरवाही पूर्वक थर्मस को पकड़ा और उसका ढक्कन खुल गया. गर्म चाय जनरल कोच में नीचे सो रहे तीन यात्रियों के ऊपर गिर गई, जिससे वह बुरी तरह से झुलस गए. यात्रियों पर जैसे ही खोलती चाय गिरी, कोच के अंदर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. जिसमें मची भगदड़ के चलते बोगी के गेट पर खड़े दो यात्री जान बचाने के लिए ट्रेन से कूद गए. हालांकि, ट्रेन से नीचे गिरने पर दोनों के गंभीर चोटें आईं जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- OMG! नक्सल इलाके की इस महिला ने एक साथ 4 बच्चों को दिया जन्म, डॉक्टर भी रह गए हैरान 

Topics mentioned in this article