Happy Women's Day 2025: रेलवे की नारी शक्तियों को सलाम! देखिए कैसे आगे बढ़ रही हैं भोपाल मंडल की महिलाएं

International Women's Day 2025: भारतीय रेलवे के महिला सशक्तिकरण अभियान को लगातार आगे बढ़ा रहा है. रेलवे के द्वारा की जा रहीं विभिन्न पहल "सबका साथ, सबका विकास" की भावना को मजबूत करती हैं और "नारी शक्ति, रेलवे की प्रगति" का संदेश देती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
2025 International Women's Day, Indian Railways: रेलवे की नारी शक्तियां

International Women's Day 2025 Women in Railway: रेलवे (Indian Railways) न केवल महिलाओं को रोज़गार दे रहा है बल्कि उन्हें नेतृत्व की ओर भी प्रेरित कर रहा है. रेलवे विभाग की ओर से बताया गया कि आने वाले समय में रेलवे द्वारा महिला कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने, नई योजनाएं लागू करने और उन्हें और अधिक कार्यक्षेत्रों में भागीदारी देने की दिशा में कार्य किया जाएगा. भोपाल मंडल रेल प्रबंधक (DRM Bhopal) देवाशीष त्रिपाठी ने कहा कि भारतीय रेलवे के अंतर्गत भोपाल मंडल में महिलाओं को आगे बढ़ाने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. रेलवे, जो हमेशा से राष्ट्र निर्माण की रीढ़ रहा है, अब महिलाओं को भी समान अवसर और नेतृत्व की भूमिकाओं में आगे बढ़ाने के लिए विशेष योजनाओं पर काम कर रहा है.

Advertisement

रेलवे में बढ़ती महिला भागीदारी

भारतीय रेलवे का भोपाल मंडल महिलाओं को विभिन्न तकनीकी और प्रशासनिक पदों पर अवसर प्रदान कर रहा है. आज, महिलाएँ केवल पारंपरिक भूमिकाओं तक सीमित नहीं हैं, बल्कि लोको पायलट, स्टेशन प्रबंधक, टिकट चेकिंग, इंजीनियरिंग, आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल), ट्रैफिक कंट्रोल, वाणिज्यिक सेवाओं, स्वास्थ्य सेवाओं जैसे महत्वपूर्ण विभागों में अपनी प्रतिभा दिखा रही हैं. रेलवे ने यह सुनिश्चित किया है कि महिलाएँ किसी भी क्षेत्र में अवसरों से वंचित न रहें.

Advertisement
Advertisement
भोपाल मंडल में कुल 1100 महिला कर्मचारी विभिन्न विभागों में कार्यरत हैं, जो रेलवे के विभिन्न महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अपना योगदान दे रही हैं. वाणिज्य विभाग में 164, यांत्रिक विभाग में 156, संचालन विभाग में 109, विद्युत विभाग में 216, इंजीनियरिंग विभाग में 164, सुरक्षा विभाग में 45, संकेत एवं दूरसंचार विभाग में 87, चिकित्सा विभाग में 64, लेखा विभाग में 24, कार्मिक विभाग में 44, सामान्य प्रशासन में 20, गति शक्ति/निर्माण विभाग में 3 और भंडार विभाग में 4 महिलाएँ कार्यरत हैं.

MP में फैली अफवाह! मुगलकालीन खजाना लूटने के लिए टूट पड़े लोग, रातभर खोजते रहे सोने-चांदी के सिक्के

रेलवे उठाए हैं ये कदम

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि रेलवे ने महिलाओं को बढ़ावा देने और उनके करियर ग्रोथ के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं.

  • विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम: रेलवे में भर्ती होने वाली महिलाओं को विशेष तकनीकी और प्रबंधन प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वे आधुनिक रेलवे तकनीकों में निपुण बन सकें.
  • सुरक्षा और सुविधाएँ: रेलवे ने कार्यस्थल पर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी, महिला हेल्पलाइन, और बेहतर कार्य-परिस्थितियाँ उपलब्ध कराई हैं.
  • ट्रेनों का संचालन: रेलवे ने महिला लोको पायलट और सहायक लोको पायलट की तैनाती कर ट्रेनों का संचालन महिलाओं के हाथों में सौंपा है, जिससे उनकी कार्यक्षमता और नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा मिला है.
  • कार्यस्थल पर समावेशिता: रेलवे महिलाओं को मातृत्व अवकाश, फ्लेक्सिबल वर्किंग ऑवर्स और डे-केयर सुविधाएँ देकर उनके कार्य-जीवन संतुलन को मजबूत बना रहा है.

यह भी पढ़ें : International Women's Day : पर्यटन और प्रयास से बदल रही तस्वीर, यहां टूरिज्म बोर्ड बना महिला सशक्तिकरण का आधार

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana: महिला दिवस पर लाडली बहनों को सौगात, CM मोहन ने इस बार समय से पहले दिए ₹1250

यह भी पढ़ें : International Women's Day 2025: महिला सशक्तिकरण : विकसित राष्ट्र के विकास का आधार स्तम्भ

यह भी पढ़ें : CG 10th Board Exam: अंग्रेजी के पेपर में यहां पकड़ाए गए 18 नकलची, शिक्षा विभाग पर उठे सवाल