Indian Railways: दिल्ली जाने वालों के लिए खुशखबरी! भोपाल से होकर गुजरेगी यह खास ट्रेन, जानें पूरा रूट और टाइमिंग

Summer Special Train: गर्मी के मौसम में ट्रेन ट्रैफिक को सही से मैनेज करने के लिए भारतीय रेलवे भोपाल के रास्ते एक नई स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
New Summer Special Train from Bhopal

New Delhi Kochuveli Special Bhopal: गर्मी की छुट्टियों (Summer Vacation) सबसे ज्यादा लोग ट्रेन यात्रा का प्लान बनाते हैं. इसको ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) कई सारे समर स्पेशल ट्रेनों (Summer Special Trains) का संचालन करता है. इसी क्रम में, भोपाल (Bhopal) के लोगों को भी स्पेशल ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है. इसके बाद दिल्ली और साउथ जाना और भी आसान और आरामदायक हो जाएगा. पश्चिम मध्य रेल (West Central Railways) के भोपाल मंडल (Bhopal Division) के अनुसार गर्मियों के अवकाश को देखते हुए ट्रेन संख्या 06071/06072 कोच्चुवेली-नई दिल्ली-कोच्चुवेली (Kochuveli New Delhi Special Train) का संचालन किया जाएगा. ये समर स्पेशल वाया बीना, भोपाल और इटारसी (Itrasi) होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेगी.

समर स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग (Summer Special Train Timing)

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक सौरभ कटारिया ने बताया कि गाड़ी नंबर 06071 कोच्चुवेली-नई दिल्ली एक्सप्रेस समर स्पेशल ट्रेन 31 मई तक हर शुक्रवार चलाई जाएगी. यह शुक्रवार को कोच्चुवेली स्टेशन से दोपहर 14.15 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन, यानी रविवार को सुबह 04.55 बजे इटारसी, 06.45 बजे भोपाल, 08.45 बजे बीना सहित अन्य स्टेशनों से होते हुए शाम 19.00 बजे नई दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी. दूसरी तरफ, गाड़ी नंबर 06072 नई दिल्ली-कोच्चुवेली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 3 जून तक सेवाएं देगी. यह हर सोमवार नई दिल्ली स्टेशन से सुबह 05.10 बजे प्रस्थान करके दोपहर 13.35 बजे बीना, 15.25 बजे भोपाल, 17.10 बजे इटारसी से होते हुए तीसरे दिन बुधवार को सुबह 07.10 बजे कोच्चुवेली स्टेशन पहुंचेगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Derail: खंडवा में रेल हादसा, बगैर इंजन 200 मीटर दौड़े 5 डिब्बे, रेल ट्रैफिक बाधित होने से यात्री परेशान

Advertisement

इन स्टेशनों पर होगा ट्रेन का हॉल्ट (Bhopal Summer Special Train Halts) 

गाड़ी नंबर 06071 और 06072 समर स्पेशल ट्रेन कोच्चुवेली-नई दिल्ली-कोच्चुवेली के दौरान कुल 33 स्टेशनों पर रुकेगी. इसमें कोल्लम, कायमकुलम, चेंगन्नूर, तिरुवल्ला, कोट्टायम, एर्नाकुलम (दक्षिण), अलुवा, त्रिशूर, पलक्कड़ , पोदनूर , कोयंबटूर , तिरुप्पुर, इरोड , सलेम , जोलारपेट्टई, काटपाडी, चित्तूर, तिरुपति मेन, रेनीगुंटा, गुडूर, ओंगोल, विजयवाड़ा , वारंगल, बल्हारशाह, नागपुर , इटारसी, भोपाल, बीना, विदिशा, ग्वालियर, आगरा कैंट, मथुरा और हज़रत निज़ामुद्दीन स्टेशन शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, इस गाड़ी में इस गाड़ी में फर्स्ट एसी और सेकंड एसी के एक-एक डब्बे और वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के तीन डब्बे लगे होंगे. साथ ही, 13 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणीस और 02 एसएलआरडी डब्बे भी होंगे. ट्रेन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप 139 हेल्पलाइन पर भी कॉल कर सकते हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Indian Railways: अब अनरिजर्व्ड और प्लेटफॉर्म टिकट बुक करना हुआ और भी आसान, इस ऐप से घर बैठे ऐसे बनाएं

Topics mentioned in this article