Fake Currency: मध्यप्रदेश के उज्जैन (Ujjain) में नकली नोट (Indian Rupees Fake Note) मामले में पुलिस (MP Police) को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने इंदौर में चल रही नोट छापने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दो बदमाशों को पकड़ा और उनसे करीब 17.50 लाख रुपए के नकली नोट और छपाई उपकरण जब्त किए है. मामले में एक आरोपी फरार है.खास बात यह है नोट पर असली की तरह सीक्वेंस नंबर भी अंकित है और आरोपी पहले दो बार नकली नोट केस में जेल जा चुके हैं.
Fake Currency: नकली नोट और आरोपी
नकली नोट की 35 गड्डियां बरामद
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि गउघाट रेल्वे कालोनी निवासी हिमांशु उर्फ चीनू गौसर गोसर और शिवगंगा सिटी का दीपेश चौहान नकली नोट लेकर जा रहे थे. सूचना पर दोनों को पांड्याखेडी क्षेत्र से पकड़ा.उनके पास 500 रुपए के 17.50 लाख के नकली नोट की 35 गड्डियां बरामद हुई. दोनों इंदौर में अरविन्दो अस्पताल के सामने श्री गंगा विहार कालोनी में एक फ्लैट में साथी राजेश बरबटे के साथ नकली नोट छापते है. इस पर उनकी फैक्ट्री पर छापा मारकर नोट छापने के उपकरण जब्त किए. मामले में दोनों को रिमांड पर लेकर राजेश एवं नेटवर्क के सबंध में पूछताछ कर रहे है.
Fake Currency: नकली नोटों का जखीरा
500 के नोट पर सीरियल नंबर दस रुपये के नोट के
एसपी शर्मा ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने इंदौर के उक्त फ्लैट पर दबिश दी गई, जहां से नोट प्रिंटिंग मशीन, हाई सिक्योरिटी प्रिंट पेपर, प्रिंटिंग केमिकल सुरक्षा धागा,कटर मशीनअपूर्ण कच्ची नकली नोट शीट डाई, नकली सुरक्षा फीचर, धागे, माइक्रो प्रिंट एवं ग्रीन इंक बरामद की गई. नोट पर दस के नोट के सीक्वेंस नंबर कापी कर रहे थे, जिससे वह हु ब हु असली प्रतीत हो रहे.
एक लाख में 10 लाख के नोट
खास बात यह है कि 2023 से नकली नोट छापने का धंधा कर रहे है. वह नीलगंगा थाने ओर इंदौर में नकली नोट छापने के मामले में पकड़ा भी चुके है, लेकिन जेल से छूटते ही फिर नोट छापने लगे. वह एक लाख रुपए में 10 लाख के नकली नोट खपाने के लिए देते थे.लगातार अपराध को देखते पुलिस अब आरोपियों पर रासुका लगा रही है.
टीम हैंड टू हैंड पुरस्कृत
एसपी शर्मा ने उल्लेखनीय काम करने वालों को तुरंत पुरस्कृत करने की घोषणानुसार गिरोह का भांडाफोड़ करने वाले क्राईम डीएसपी योगेश तोमर,निरी अनिल शुक्ला,पुष्पा पांचाल, उनि प्रतीक यादव सउनि सुरेंद्र पवार, प्रआर सोमेंद्र दुबे, महेश जाट, कुलदीप भारद्वाज, रूपेश बिडवान ,प्रेम समरवाल आर अनिल पंचोली,मनीष यादव,गुलशन चौहान सौरव सिहोते उदित नागर, राहुल पांचाल, रोहित भदौरिया टीआई गजेन्द्र पचौरिया उनि लक्ष्मण उईके,एसएस मंडलोई सउनि दिनेश बरकडे, प्रआर मनोज कटारिया, आर आनंद मिश्रा,योगेश शर्मा, संदीप चौधरी को तुरंत प्रमाण पत्र दिया और नगद राशि की घोषणा की.
तीन माह पहले भी पकड़ाया था गिरोह
बता दें कि ढांचा भवन क्षेत्र में पहले भी नकली नोट छापे जा रहे थे. सितंबर माह में फ्रीगंज क्षेत्र में इलेक्ट्रानिक्स दुकान संचालक होरीलाल प्रजापति की दुकान पर आकर 2 युवको ने सौ और दो सौ नकली नोट देकर मोबाइल खरीदने से इस बात का खुलासा हुआ था. तब माधवनगर पुलिस ने मोबाइल लोकेशन से पता कर नकली नोट गिरोह का पर्दाफाश कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
यह भी पढ़ें : Bhind News: हवालात में पीटकर बनाया आरोपी; 13 दिन बाद भी नहीं हुआ पैनल मेडिकल, पुलिस द्वारा कोर्ट की अवमानना
यह भी पढ़ें : Indigo Flights: देशभर में यात्री परेशान; संसद में उठा सवाल, इंडिगो फ्लाइट्स रद्द होने के बाद उठने लगी ये मांग
यह भी पढ़ें : MP पुलिस का अवैध शराब पर एक्शन; झाबुआ व भोपाल में 1 करोड़ 66 लाख से अधिक की संपत्ति जब्त
यह भी पढ़ें : RBI MPC Meeting 2025: सस्ते होंगे लोन; RBI गर्वनर ने ब्याज दर घटाने का किया ऐलान, EMI में आएगी कमी