Fake Currency: नकली नोट छापने वाला गिरोह धराया, लाखों रुपये के नकली नोट व उपकरण जब्त

Fake Currency: उज्जैन में नकली नोट छापने वालों पर पुलिस का एक्शन हुआ है. पुलिस आरोपियों से पता लगा रही हैं कि वह कब से नोट छापने का  रहे थे और कहां खपाये है इसमें और कौन लोग शामिल है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Fake Currency: नकली नोट छापने वाला गिरोह धराया, लाखों रुपये के नकली नोट व उपकरण जब्त

Fake Currency: मध्यप्रदेश के उज्जैन (Ujjain News) में एक बार फिर नकली नोट (Fake Note Printing) छापने वाला गिरोह पकड़ाया है. आरोपियों से पुलिस ने करीब 17.50 लाख रुपए के नकली नोट (Fake Currency) और छपाई के उपकरण जब्त हुए है. इस पूरे मामले का उज्जैन एसपी (Ujjain SP) प्रदीप शर्मा कुछ ही घंटे में खुलासा करेंगे. पुलिस को खबर मिली थी कि हीरामिल की चाल में सोनू ओर उसके साथी नकली नोट छापकर बाजार में चला रहे थे. सूचना पर पुलिस ने खोजबीन की तो युवकों के नकली नोट के साथ मक्सी रोड स्थित पंड्याखेड़ी में होने का पता चला. इस पर टीम ने घेराबंदी कर सोनू ओर उसके साथियों को पकड़ा.

पुलिस को क्या कुछ मिला?

तलाशी में उनके पास से करीब 17.50 लाख के नकली नोट छापने मिले. पूंछताछ के बाद पुलिस ने उनकी निशानदेही से नोट छापने में प्रयुक्त प्रिंटिंग मशीन ओर अन्य सामग्री जब्त की. अब पुलिस आरोपियों से पता लगा रही हैं कि वह कब से नोट छापने का  रहे थे और कहां खपाये है इसमें और कौन लोग शामिल है.

तीन माह पहले भी पकड़ाया था गिरोह

बता दे कि ढांचा भवन क्षेत्र में पहले भी नकली नोट छापे जा रहे थे. सितंबर माह में फ्रीगंज क्षेत्र में इलेक्ट्रानिक्स दुकान संचालक होरीलाल प्रजापति की दुकान पर आकर 2 युवको ने सौ और दो सौ नकली नोट देकर मोबाइल खरीदने से इस बात का खुलासा हुआ था. तब माधवनगर पुलिस ने मोबाइल लोकेशन से पता कर नकली नोट गिरोह का पर्दाफाश कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

यह भी पढ़ें : Bhind News: हवालात में पीटकर बनाया आरोपी; 13 दिन बाद भी नहीं हुआ पैनल मेडिकल, पुलिस द्वारा कोर्ट की अवमानना

Advertisement

यह भी पढ़ें : Indigo Flights: देशभर में यात्री परेशान; संसद में उठा सवाल, इंडिगो फ्लाइट्स रद्द होने के बाद उठने लगी ये मांग

यह भी पढ़ें : MP पुलिस का अवैध शराब पर एक्शन; झाबुआ व भोपाल में 1 करोड़ 66 लाख से अधिक की संपत्ति जब्त

Advertisement

यह भी पढ़ें : RBI MPC Meeting 2025: सस्ते होंगे लोन; RBI गर्वनर ने ब्याज दर घटाने का किया ऐलान, EMI में आएगी कमी