Bhopal: भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर की खेत में इमरजेंसी लैंडिंग, सभी छह लोग सुरक्षित

मौके पर मौजूद बैरसिया पुलिस थाने के निरीक्षक नरेंद्र कुलस्ते ने फोन पर पीटीआई-भाषा को बताया कि पायलट और चालक दल के पांच सदस्य सुरक्षित है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
तकनीकी खराबी बताई जा रही वजह
भोपाल:

भारतीय वायुसेना का एक विमान रविवार सुबह तकनीकी खराबी के कारण भोपाल के एक गांव में आपात स्थिति में उतरा. विमान में छह लोग सवार थे. यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी. मौके पर मौजूद बैरसिया पुलिस थाने के निरीक्षक नरेंद्र कुलस्ते ने फोन पर पीटीआई-भाषा को बताया कि पायलट और चालक दल के पांच सदस्य सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि यह घटना सुबह करीब पौने नौ बजे हुई. इंडियन एयर फोर्स का ये हेलीकॉप्टर भोपाल से झांसी जा रहा था.

कुलस्ते ने बताया कि वायुसेना की तृतीय एचयू यूनिट के विमान को भोपाल जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर डुंगरिया गांव में एक तालाब के पास खेत में आपात स्थिति में उतारा गया. अधिकारी ने कहा कि विमान भोपाल से झांसी जा रहा था, तभी उसमें कोई तकनीकी खराबी आ गई.

Advertisement


उन्होंने कहा कि तकनीकी गड़बड़ी को ठीक करने के लिए वायुसेना का एक दल घटनास्थल पर पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि तकनीशियनों के एक अन्य दल के जल्द ही नागपुर से डुंगरिया गांव पहुंचने की उम्मीद है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Surajpur : लाखों का अवैध कबाड़ ले जा रहे दो ट्रकों को पुलिस ने पकड़ा, जानें पूरा मामला

Advertisement

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर के टेल रोटर में वाइब्रेशन होने लगा था, जिसकी वजह से इमरजेंसी लैंडिंग की गई. बता दें कि टेल रोटर हेलीकॉप्टर के पिछले सिरे पर पाया जाता है.

आईएएफ ने एक बयान में कहा कि भोपाल से चकेरी तक नियमित प्रशिक्षण मिशन पर भारतीय वायुसेना के एक एएलएच एमके III हेलीकॉप्टर ने भोपाल एयरपोर्ट से 50 किमी दूर डूंगरिया बांध के पास सुरक्षित एहतियाती लैंडिंग की. किसी नुकसान या चोट की सूचना नहीं है. हेलीकॉप्टर को तकनीकी सहायता उपलब्ध करायी जा रही है.
 

Topics mentioned in this article