विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 01, 2023

Bhopal: भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर की खेत में इमरजेंसी लैंडिंग, सभी छह लोग सुरक्षित

मौके पर मौजूद बैरसिया पुलिस थाने के निरीक्षक नरेंद्र कुलस्ते ने फोन पर पीटीआई-भाषा को बताया कि पायलट और चालक दल के पांच सदस्य सुरक्षित है.

Read Time: 2 min
Bhopal: भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर की खेत में इमरजेंसी लैंडिंग, सभी छह लोग सुरक्षित
तकनीकी खराबी बताई जा रही वजह
भोपाल:

भारतीय वायुसेना का एक विमान रविवार सुबह तकनीकी खराबी के कारण भोपाल के एक गांव में आपात स्थिति में उतरा. विमान में छह लोग सवार थे. यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी. मौके पर मौजूद बैरसिया पुलिस थाने के निरीक्षक नरेंद्र कुलस्ते ने फोन पर पीटीआई-भाषा को बताया कि पायलट और चालक दल के पांच सदस्य सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि यह घटना सुबह करीब पौने नौ बजे हुई. इंडियन एयर फोर्स का ये हेलीकॉप्टर भोपाल से झांसी जा रहा था.

Latest and Breaking News on NDTV

कुलस्ते ने बताया कि वायुसेना की तृतीय एचयू यूनिट के विमान को भोपाल जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर डुंगरिया गांव में एक तालाब के पास खेत में आपात स्थिति में उतारा गया. अधिकारी ने कहा कि विमान भोपाल से झांसी जा रहा था, तभी उसमें कोई तकनीकी खराबी आ गई.

Latest and Breaking News on NDTV


उन्होंने कहा कि तकनीकी गड़बड़ी को ठीक करने के लिए वायुसेना का एक दल घटनास्थल पर पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि तकनीशियनों के एक अन्य दल के जल्द ही नागपुर से डुंगरिया गांव पहुंचने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- Surajpur : लाखों का अवैध कबाड़ ले जा रहे दो ट्रकों को पुलिस ने पकड़ा, जानें पूरा मामला

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर के टेल रोटर में वाइब्रेशन होने लगा था, जिसकी वजह से इमरजेंसी लैंडिंग की गई. बता दें कि टेल रोटर हेलीकॉप्टर के पिछले सिरे पर पाया जाता है.

आईएएफ ने एक बयान में कहा कि भोपाल से चकेरी तक नियमित प्रशिक्षण मिशन पर भारतीय वायुसेना के एक एएलएच एमके III हेलीकॉप्टर ने भोपाल एयरपोर्ट से 50 किमी दूर डूंगरिया बांध के पास सुरक्षित एहतियाती लैंडिंग की. किसी नुकसान या चोट की सूचना नहीं है. हेलीकॉप्टर को तकनीकी सहायता उपलब्ध करायी जा रही है.
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close