भारतीय वायुसेना का एक विमान रविवार सुबह तकनीकी खराबी के कारण भोपाल के एक गांव में आपात स्थिति में उतरा. विमान में छह लोग सवार थे. यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी. मौके पर मौजूद बैरसिया पुलिस थाने के निरीक्षक नरेंद्र कुलस्ते ने फोन पर पीटीआई-भाषा को बताया कि पायलट और चालक दल के पांच सदस्य सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि यह घटना सुबह करीब पौने नौ बजे हुई. इंडियन एयर फोर्स का ये हेलीकॉप्टर भोपाल से झांसी जा रहा था.
कुलस्ते ने बताया कि वायुसेना की तृतीय एचयू यूनिट के विमान को भोपाल जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर डुंगरिया गांव में एक तालाब के पास खेत में आपात स्थिति में उतारा गया. अधिकारी ने कहा कि विमान भोपाल से झांसी जा रहा था, तभी उसमें कोई तकनीकी खराबी आ गई.
उन्होंने कहा कि तकनीकी गड़बड़ी को ठीक करने के लिए वायुसेना का एक दल घटनास्थल पर पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि तकनीशियनों के एक अन्य दल के जल्द ही नागपुर से डुंगरिया गांव पहुंचने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- Surajpur : लाखों का अवैध कबाड़ ले जा रहे दो ट्रकों को पुलिस ने पकड़ा, जानें पूरा मामला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर के टेल रोटर में वाइब्रेशन होने लगा था, जिसकी वजह से इमरजेंसी लैंडिंग की गई. बता दें कि टेल रोटर हेलीकॉप्टर के पिछले सिरे पर पाया जाता है.
आईएएफ ने एक बयान में कहा कि भोपाल से चकेरी तक नियमित प्रशिक्षण मिशन पर भारतीय वायुसेना के एक एएलएच एमके III हेलीकॉप्टर ने भोपाल एयरपोर्ट से 50 किमी दूर डूंगरिया बांध के पास सुरक्षित एहतियाती लैंडिंग की. किसी नुकसान या चोट की सूचना नहीं है. हेलीकॉप्टर को तकनीकी सहायता उपलब्ध करायी जा रही है.