Raid: भोपाल में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, इस नामी बिल्डर के 10 ठिकानों पर मारा छापा

Bhopal Income Tax Raid: भोपाल में आयकर विभाग की टीम लगातार दो दिन से एक्टिव है. एक तरफ जंगल में खड़ी एक गाड़ी में से करोड़ों कैश और कई किलो सोना बरामद किया गया, तो दूसरी तरफ टीम ने प्रमुख बिल्डर और व्यापारी के ठिकानों पर रेड डाली.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Bhopal Builder IT Raid: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. प्रमुख बिल्डर और त्रिशूल कंस्ट्रक्शन कंपनी (Trishool Construction Company) के मालिक राजेश शर्मा के ठिकानों पर आयकर विभाग (Income Tax) ने छापेमारी की है. इसके साथ ही, रूपम सेवानी सहित अन्य कारोबारियों के ठिकानों पर भी विभाग ने कार्रवाई की है. इनके कार्यालयों और आवास पर आयकर विभाग ने छापा मारा है. कारोबारी कई नौकरशाहों के करीबी माने जाते हैं. बता दें कि छापेमारी भोपाल के सूरजपुर, मेंडोरा और अन्य स्थानों पर की गई है.

त्रिशूल कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक के ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई

राजेश शर्मा त्रिशूल कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक हैं. वे भोपाल में क्रेशर संचालकों के संगठन का नेतृत्व भी कर चुके हैं. उनका व्यवसाय राजधानी भोपाल और उसके आसपास के क्षेत्रों में फैला हुआ है, जहां वे खदानों के ठेके और क्रेशर संचालन का कार्य करते हैं. इसके अलावा, वे बिल्डर भी हैं, जो उनकी व्यावसायिक गतिविधियों का एक अहम हिस्सा है.

Advertisement

कई कारोबारियों के खिलाफ हुई कार्रवाई

आयकर विभाग की टीम ने राजेश शर्मा के साथ-साथ विनोद अग्रवाल, दीपक भावसार और रियल एस्टेट कारोबारी विश्वनाथ साहू के परिसरों पर भी छापेमारी की है. ये सभी लोग भूमि और संपत्ति कारोबार से जुड़े हैं. दीपक भावसार को एक पूर्व मंत्री का करीबी भी बताया जा रहा है.

Advertisement

ये भी बढ़ें :- नक्सलियों के लिए अनसेफ हुआ अबूझमाड़! 130 का हुआ सफाया तो कमज़ोर पड़ गई ये कमेटी 

कई ठिकानों पर आईटी का छापा

आयकर विभाग की अलग-अलग टीमें कुल 8-10 स्थानों पर छानबीन कर रही हैं. सभी कारोबारियों और बिल्डर का नाम भोपाल के बड़े प्रोजेक्ट सेंट्रल पार्क से जुड़ा हुआ भी बताया गया है.

Advertisement

ये भी बढ़ें :- Bhopal: जंगल में लावारिस हालत में मिली गाड़ी, 15 करोड़ कैश बरामद; 55 kg सोना भी मिले

Topics mentioned in this article