तपती धूप में दंडवत होकर जनसुनवाई में पहुंचे पिता-पुत्र, दबंगों ने कब्जाली जमीन पर नहीं हो रही कार्रवाई

Public Hearing : जब कहीं नहीं सुनी गई. तहसील कोर्ट के आदेश के बाद भी जमीन से कब्जा नहीं हटा तो किसान अपने बेटे के साथ दंडवत होकर जनसुनवाई में पहुंच गया. जानें कहां का मामला है?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP Public Hearing : किसान ने अपनी मांग और पीड़ा को जिला प्रशासन के संज्ञान में लाने के लिए एक अनोखा प्रदर्शन किया है. कुछ समय के लिए पिता-पुत्र के इस प्रदर्शन को देख लोग भी हैरान रह गए. फिर बाद में पता चला कि मामला  जमीन पर से जुड़ा है.  

सागर जिले में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई के दौरान एक बेहद भावुक कर देने वाला दृश्य देखने को मिला. ग्राम पंचायत पड़रिया से आए सिद्दू यादव और उनके पुत्र जागेश यादव तपती धूप में दंडवत होते हुए कलेक्टर कार्यालय परिसर तक पहुंचे और अपनी व्यथा प्रशासन के सामने रखी.

Advertisement

15 डिसमिल कृषि भूमि पर जबरन कब्जा किया

पीड़ितों ने बताया कि उनके गांव के दबंगों ने उनकी 15 डिसमिल कृषि भूमि पर जबरन कब्जा कर लिया है. इस संबंध में वे कई बार तहसील कार्यालय, पटवारी और एसडीएम से शिकायत कर चुके हैं. यहां तक कि तहसील कोर्ट ने बेदखली का आदेश भी जारी कर दिया है, लेकिन उसके बावजूद अब तक उनकी जमीन को कब्जा मुक्त नहीं कराया गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- अब खुद ही 'निर्बल' हो गया है शरीर को 'सबल' बनाने वाला च्यवनप्राश...जानिए आयुर्वेद कॉलेज का रिसर्च क्या कहता है ?

Advertisement

चिलचिलाती धूप में किया अनोखा प्रदर्शन

थक-हार कर, सिस्टम से निराश होकर, उन्होंने इस अनोखे तरीके से शासन-प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया. चिलचिलाती धूप में जमीन पर सिर रगड़ते हुए जनसुनवाई स्थल तक पहुंचे पिता-पुत्र को देखकर वहां मौजूद लोग भी भावुक हो गए. जनसुनवाई में मौजूद अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित विभाग को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. अब देखना होगा कि इस दयनीय प्रदर्शन के बाद प्रशासन कब तक इन पीड़ितों को न्याय दिला पाता है.

ये भी पढ़ें- MP Board 12th Topper List: प्रियल से लेकर अंकुर तक, किसने कितने अंकों के साथ बनाई टॉपर्स लिस्ट में जगह