33 पेटी अवैध शराब पर हुआ एक्शन! सतना पुलिस की कार्रवाई, बड़ा सवाल कहां से आया इतना 'नशा'?

Illegal liquor Caught in Satna: सतना में एक बार फिर अवैध शराब पर एक्शन लिया गया है. इस बार पुलिस ने 33 पेटी शराब सहित पिक अप वाहन को पकड़ा है. आइए जानते हैं पूरा मामला.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Illegal Liquor in Satna: सतना में अवैध शराब पर शिकंजा

Illegal liquor: शराब की तस्करी (Liquor smuggling) पर शिकंजा कसते हुए रामपुर बाघेलान थाना पुलिस (Police) ने एक पिकअप वाहन जप्त किया है. वाहन में करीब 33 कार्टून अवैध शराब बरामद की गई है, जिसकी कीमत करीब सवा दो लाख रुपए है. इस मामले में इलाके का कुख्यात तस्कर भी पकड़ा गया है, जिस पर आबकारी अधिनियम की धारा 342 का मुकदमा पंजीबद्ध किया गया है. जानकारी के अनुसार शराब तस्कर विष्णु प्रताप सिंह परिहार उर्फ बेटू पिता स्वर्गीय रविंद्र सिंह परिहार निवासी झांझर पिकअप वाहन से शराब लोड करके जा रहा था. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि अवैध रूप से शराब का परिवहन हो रहा है. इसके बाद रामपुर बाघेलान थाना प्रभारी संदीप चतुर्वेदी के नेतृत्व में टीम ने घेराबंदी करते हुए वाहन को रोक लिया.

जांच के दौरान पाया गया कि 33 कार्टून में लगभग 296 लीटर अवैध शराब रखी हुई थी. कार्टूनों में अलग-अलग ब्रांडों की शराब रखी हुई थी, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है. वहीं प्रकरण कायम कर आरोपी को अदालत में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया.

Advertisement

कहां से आई अवैध शराब?

इतनी अधिक मात्रा में शराब तस्कर कहां से लेकर आया? अब पुलिस इस मामले की विवेचना कर रही है. क्योंकि मार्च माह में क्लोजिंग का समय है, ऐसे में इस बात की जांच की जा रही है कि क्या किसी शराब ठेकेदार के द्वारा यह शराब उपलब्ध कराई गई थी. चर्चा यह भी है कि शराब दुकानों के नए ठेके हो रहे हैं, ऐसे में पुराने ठेकेदार अलग-अलग जगह पर शराब का स्टॉक कर अपना पुराना स्टॉक क्लियर दिखाने का प्रयास कर रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Fake NOC: 5 करोड़ रुपए की सरकारी जमीन बेचने का मामला उजागर, भूमाफियों पर केस दर्ज, जानिए कहां का है मामला?

Advertisement

यह भी पढ़ें : Saurabh Sharma Case: झूठे शपथ पत्र से नौकरी पाने के मामले में सौरभ शर्मा और उसकी मां के खिलाफ केस दर्ज

यह भी पढ़ें : MP News: चाचा विधायक हैं हमारे! सेवड़ा विधायक के भतीजे ने सरेराह की पिटाई, वीडियो हुआ वायरल

यह भी पढ़ें : MP Gehu Kharidi 2025: गेहूं खरीदी में सरकार की सख्ती, सेंट्रल कमांड सेंटर से होगी निगरानी