MP Vidhan Sabaha: रेत माफिया... मुरैना में वन विभाग की टीम पर हमले को लेकर हेमंत कटारे ने उठाए ये सवाल

MP Vidhan Sabha: सदन में कांग्रेस विधायक ने अवैध खनन का मुद्दा उठाया. बताया गया कि मुरैना में वन विभाग की टीम के साथ रेत माफिया के सदस्यों ने झड़प की थी. विरोध करने पर वनकर्मियों के साथ उन्होंने गाली-गलौज भी की थी और जान से मारने की धमकी दी थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sand Mafia Attack: मुरैना में रेत माफिया का हमला

Sand Mafia in MP: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में रेत माफियाओं (Sand Mafia) ने 20 मार्च को वन विभाग (Forest Department Team) की टीम पर हमला किया था. इस मामले पर शुक्रवार को मध्य प्रदेश विधानसभा (MP Vidhan Sabha) में विपक्ष के उपनेता हेमंत कटारे ने प्रतिक्रिया दी है. मुरैना में रेत माफिया द्वारा वन विभाग की टीम पर हमले को लेकर कांग्रेस नेता हेमंत कटारे ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि यह कोई नई बात नहीं है. पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें एक आईपीएस अधिकारी पर हमला तक हुआ था, जो राष्ट्रीय सुर्खियों में आया था. मध्य प्रदेश की बड़ी बदनामी हुई थी कि कैसे रेत माफिया पुलिस प्रशासन और वन विभाग पर हावी है. गुरुवार की घटना भी यही दिखाती है कि ये माफिया न वन विभाग और पुलिस विभाग को कुछ समझते हैं.

Advertisement

MP की इन महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 5000 रुपए, CM ने चुनाव व जॉब में आरक्षण को लेकर ये कहा

Advertisement

क्या आरोप लगाए गए?

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि इन रेत माफियाओं को सरकार का संरक्षण प्राप्त है. जो लोग सरकार में ऊंचे पदों पर बैठे हैं, अगर वे चाहें तो इन माफियाओं को चंद घंटों में ध्वस्त कर सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा. इसका कारण यह है कि सरकारी तंत्र के जरिए इनका पैसा ऊपर तक पहुंचता है. इसलिए ये माफिया इतने दमदारी से कहते हैं कि वे न पुलिस को गिनेंगे न वन विभाग को. सरकार को विचार करना चाहिए कि वह अपने विभागों के साथ है या माफियाओं के साथ है.

Advertisement

अब सुनिए सरकार के मंत्री का जवाब

पाकिस्तान का टूटता तारा - बलूचिस्तान

कृषि मंत्री एंदल सिंह कंसाना ने कहा कि मुरैना में कोई रेत माफिया नहीं है, पेट माफिया है. यदि कहीं कुछ है तो कानून अपना काम करेगा. बता दें कि गुरुवार को वन विभाग की गेम रेंज अंबाह की टीम ने बरेह गांव के पास चंबल रेत का परिवहन करते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा था. इसके बाद टीम ट्रैक्टर-ट्रॉली को अपने साथ अंबाह ला रही थी. इस बीच रास्ते में रेत माफियाओं ने ट्रैक्टर के सामने अपनी बाइक गिराकर टीम को रोका और फिर वनकर्मियों पर हमला कर जब्त किया गया ट्रैक्टर छुड़ाकर ले गए थे.

यह भी पढ़ें : 17 दिन में EOW ने दूसरी बार भ्रष्टाचारी पर कसा शिकंजा, इस बार नाली निर्माण के नाम पर पैसों की डिमांड

यह भी पढ़ें : Jabalpur: बिजली बिल की वसूली करने पहुंचे इंजीनियर से लोगों ने की मारपीट, बंधक बनाने की कोशिश हुई

यह भी पढ़ें : IPL 2025: नए सीजन में इनका दिखेगा जलवा, जानिए कब और कहां देख सकते हैं मैच