Bhopal Fake Call Center: मूईन खान ने जीजा का पैसा टीकमगढ़ में लगाया ठिकाने, प्रशासन का क्रेशर प्लांट पर एक्शन

Madhya Pradesh News: भोपाल में फर्जी कॉल सेंटर से जुड़े मामले में टीकमगढ़ जिला प्रशासन ने एक्शन लिया है. कॉल सेंटर चलाने वाले आरोपी ने अपने साले मूईन खान के जरिए कई जगहों पर ठगी का रुपया लगाया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: टीकमगढ़ जिला प्रशासन ने शनिवार को मूईन खान के क्रेशर पर कार्रवाई की है. आरोप है कि लीज खत्म होने के वाद भी यहां से अवैध उत्खनन हो रहा था. प्रशासन ने उत्खनन पर रोक लगा दी है. प्रशासन की टीम को चेकिंग के दौरान भंडारण को लेकर कोई दस्तावेज भी बरामद नहीं हुआ. इस दौरान टीकमगढ़ के एसडीएम सजंय दुबे, तहसीलदार कुलदीप सिंह और जिला खनिज अधिकारी प्रशांत तिवारी ने मौके पर जाकर कार्रवाई की है. आरोपी मुईन खान फिलहाल फरार चल रहा है.

प्रशासन का कहना है कि मूईन खान की लीज 2017 में खत्म हो गई थी, लेकिन पिछले आठ वर्षों से अवैध तरीके से उत्खनन किया जा रहा था. इसके अलावा पुरानी लीज से हटकर डेढ़ हेक्टेयर खदान में अवैध उत्खनन किया जा रहा था. प्रशासन इस मामले में छह करोड़ रुपये का जुर्माना लगा सकता है. खदान की जांच जारी है.

Advertisement

भोपाल में चल रहा था फर्जी कॉल सेंटर

मूईन खान भोपाल में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर के मुख्य आरोपी अफजल खान का साला है. अफजाल ने कॉल सेंटर के जरिए कई लोगों से करोड़ों रुपये ठगे हैं. मूईन अपने जीजा की अवैध रूप से कमाई गई करोड़ों रुपये की कमाई को कई जगहों पर लगाता (इन्वेस्ट) था. इसमें जिले के बाहर प्लॉटिंग करना, बिजनेस करना, कॉलोनी बनाकर बेचना और क्रेशर प्लांट शामिल था.

Advertisement

अंडरग्राउंड है आरोपी मूईन

पिछले दिनों जहांगीरवाद और ऐस्वाग थाना पुलिस ने टीकमगढ़ में दबिश दी थी, लेकिन मुईन अली अंडरग्राउंड हो गया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- भोपाल के कॉल सेंटर के तार टीकमगढ़ से जुड़े, करोड़ों की ठगी का पैसा बिजनेस में लगाया