शाबाश अल्ताफ! ITI से IIT की भरी उड़ान, मुंबई के इस प्रोजेक्ट में हुआ सिलेक्शन

MP News: कहते हैं कि यदि किसी शख्स में हुनर और लगन हो तो उसे सफलता से कोई दूर नहीं कर सकता. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है कि खरगोन के अल्ताफ खान ने, उन्होंने सरकारी ITI से IIT बॉम्बे तक सफर तय किया है. आइए जानते हैं इनकी सक्सेस स्टोरी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

IIT Bombay News: मध्य प्रदेश के खरगोन में रहने वाले अल्ताफ खान ने सफलता का बड़ा सफर तय किया है. शासकीय आईटीआई (ITI) मंडलेश्वर के कोपा ट्रेड के छात्र अल्ताफ खान का सिलेक्शन देश के प्रतिष्ठित संस्थान आईआईटी मुंबई (IIT Bombay) के आईडीसी स्कूल ऑफ डिजाइन (IDC School of Design) के ‘आईडीसी हैस्मेड मैनपॉवर प्रोजेक्ट' में प्रोजेक्ट टेक्निकल असिस्टेंट के पद पर हुआ है. आईटीआई से पास-आउट अल्ताफ खान ने अपने कुशल प्रशिक्षकों के अध्यापन और खुद की मेहनत, लगन और दृढ़ संकल्प से यह मुकाम हासिल किया है.

कौशल से संवारा भविष्य

अल्ताफ का आईआईटी मुंबई के प्रोजेक्ट के लिये चयन इस बात को प्रमाणित करता है कि आईटीआई जैसी संस्थाओं में प्राप्त प्रशिक्षण न केवल व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करता है, बल्कि युवाओं को ऐसे मुकाम पर पहुंचने की प्रेरणा भी देता है, जहां वे अपने सपनों को साकार कर सकें. इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत काम करते हुए, छात्र को तकनीकी विशेषज्ञता और वास्तविक अनुभव का एक अमूल्य अवसर मिलेगा जो भविष्य के लिए उसकी नींव को और भी मजबूत करेगा. यह नियुक्ति न केवल छात्र के करियर के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी, बल्कि यह प्रदेश के उन तमाम युवाओं के लिए भी प्रेरणा बनेगी जो अपने कौशल के दम पर भविष्य संवारने के इच्छुक हैं.

Advertisement

राज्यमंत्री टेटवाल ने दी बधाई

एमपी के तकनीकी कौशल और रोजगार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम टेटवाल ने छात्र अल्ताफ खान को इस उपलब्धि के लिये बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी. मंत्री टेटवाल ने कहा कि उनकी यह नियुक्ति दर्शाती है कि अगर व्यक्ति के पास प्रतिभा और दृढ़ संकल्प है, तो उसे किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने से कोई नहीं रोक सकता. आईटीआई के छात्र का मुम्बई आईआईटी के प्रोजेक्ट के लिये चयनित होना आईटीआई के अन्य सभी छात्रों के लिए एक प्रेरणादायी है और उन्हें अपने कौशल के बल पर आगे बढ़ने का प्रोत्साहन देगा. मंत्री ने छात्र की प्रशिक्षण अधिकारी वर्षा तिवारी और संस्था के प्राचार्य इमरान अली सैयद ने भी बधाई दी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : IIT Indore का कमाल! सेना के खुफिया ऑपरेशन्स व 6G तकनीक की राह आसान करेगा ‘समझदार रिसीवर'

Advertisement

यह भी पढ़ें : Fake Brands: मुंबई की टीम ने मारा छापा, नकली पानी की बोतल देखकर उड़ जाएंगे होश

यह भी पढ़ें : Janjatiya Gaurav Divas: शहडोल में CM मोहन ने 229 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात दी

यह भी पढ़ें : Hi-tech Gaushala: भोपाल में बनेगी 10 हजार गायों की क्षमता वाली मॉर्डन गौशाला, मेडिकल वार्ड भी होगा तैयार

Topics mentioned in this article