IAS Transfer : एमपी के इन जिलों में आईएएस अफसरों के तबादले, जानें किसको कहां की मिली कमान

IAS Transfer List : मध्य प्रदेश के प्रशासनिक महकमें में बड़ा फेरबदल किया गया है. कुछ जिलों के IAS अफसरों के तबादले किए गए हैं. जानें किसे कहां भेजा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(फाइल फोटो)

IAS Transfer List In MP : मध्य प्रदेश में  IAS अफसरों के तबादलों के लेकर ताजा अपडेट आया है. प्रदेश के कुछ जिलों में बड़ा प्रशासनिक पेर बदल किया गया. अशोकनगर , हरदा , उज्जैन , विदिशा जिले के कलेक्टर बदले गए हैं. आदित्य सिंह अशोकनगर, रोशन कुमार सिंह उज्जैन, सिद्धार्थ जैन हरदा और अंशुल गुप्ता विदिशा के कलेक्टर होंगे. वहीं, कलेक्टर इंदौर आशीष सिंह को मेला अधिकारी, सिंहस्थ मेला उज्जैन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

इनको श्रम विभाग में अपर सचिव बनाया गया

संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बसंत कुर्रे को श्रम विभाग में अपर सचिव बनाया गया है...जबकि जनसंपर्क संचालक अंशुल गुप्ता को विदिशा जिले का कलेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई है.कलेक्टर इंदौर आशीष सिंह को मेला अधिकारी , सिंहस्थ मेला उज्जैन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

सुभाष को मंत्रालय भेजा गया

तबादले के बाद अब आदित्य सिंह अशोकनगर कलेक्टर होंगे. इसके पहले आदित्य के पास हरदा जिले की जिम्मेदारी थी. 
जनसंपर्क संचालक रहे रोशन कुमार सिंह अब उज्जैन जिले के कलेक्टर होंगे. इसके साथ ही सिद्धार्थ जैन हरदा कलेक्टर बनाये गए हैं. अब तक सिद्धार्थ जैन भोपाल जिले में अपर कलेक्टर के पद पर पदस्थ थे. वहीं, अंशुल गुप्ता विदिशा जिले के कलेक्टर विदिशा होंगे, अशोकनगर जिले के कलेक्टर रहे सुभाष कुमार द्विवेदी को मंत्रालय भेज दिया गया है. 

IAS by tarunendra111 on Scribd

ये भी पढ़ें- Illegal Mining :  गड्ढे में डूबने से तीन नाबालिग बहनों की दर्दनाक मौत, घर से आम तोड़ने गईं थी

Advertisement

ये भी पढ़ें- 'पुजारी की FIR पर एक्शन हो, वक्फ बिल का मैं विरोध करता हूं', बेटे की हरकत पर घिरे BJP विधायक