Murdered Girl Viral Video: ग्वालियर जिले में एक पिता द्वारा अपनी ही बेटी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है हैरत वाली बात यह है कि पिता ने बेटी को पुलिस और रिश्तेदारों के सामने गोली मारी. बता दें, पिता की गोली से मारी गई युवती ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट के जरिए अपनी हत्या की आशंका पहले ही जाहिर की थी.
सोशल मीडिया पोस्ट ने खोल दी बाइक चोर की पोल, कैप्शन में लिखा था, 'फाइनली सेकंड हैंड बाइक परचेज येस्टरडे'
सोशल मीडिया पर मृतका वीडियो वायरल होने से नाराज था पिता
मामला गोला का मंदिर थाना इलाके के आदर्श नगर का है. बताया जा रहा है कि नाराज पिता ने जबरन मृतका की शादी किसी दूसरे लड़के से तय कर दी थी. इतना ही नहीं पिता ने अपनी बेटी की शादी का कार्ड भी छपवा लिया था. पर इसी बीच मृतका का वो वीडियो वायरल हो गया जिसमें वो अपनी हत्या की आशंका जता रही है. दावा किया जा रहा है कि इसी से नाराज होकर पिता और उसके चचेरे भाई ने बेटी की हत्या की वारदात को अंजाम दिया.
आगामी 18 जनवरी को होनी थी मृतका तनु की शादी, लेकिन...
रिपोर्ट के मुताबिक आगामी 18 जनवरी को मृतका तनु की शादी होनी थी, लेकिन सोशल मीडिया पर पोस्ट हुआ वीडियो वायरल होने के बाद मंगलवार की रात पिता ने भतीजे के साथ मिलकर बेटी को गोली मार दी. गोली बेटी के सीने, माथे, गर्दन और आंख के पास गोली, जिससे उसकी मौत हो गई.
कमाल है! बिना कुछ चुराए घर से बैरंग लौट गया चोर, फिर भी महिला थाने पहुंच गई, जानें वजह?
पहले मृतका के प्रेमी विक्की के साथ शादी को तेयार था परिवार
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मृतका ने बताया कि 6 साल से पिनाहट आगरा के विक्की नामक युवक से उसका अफेयर चल रहा है. मृतका के मुताबिक उसके परिवार वाले पहले विक्की से शादी के लिए तैयार थे, लेकिन बाद में मुकर गए. इसके बाद परिवार वाले जबरन उसकी शादी किसी और से कराने पर अड़ गए हैं.
पुलिस और रिश्तेदारों के सामने पिता ने बेटी को गोली मारी
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश भी की थी, लेकिन पंचायत के दौरान बेटी जिद पर अड़ी रही. इस पर पिता और भतीजे ने घर में रखा कट्टा और पिस्टल निकालकर बेटी पर फायर कर दिया. कहा जा रहा है कि मृतका को पिता महेश गुर्जर और चचेरे भाई ने पुलिस व रिश्तेदारों के सामने गोली मारी.
MP में तहसीलदार-नायब तहसीलदार समेत 11 अधिकारियों पर गिरी गाज, कलेक्टर ने ठोंका जुर्माना, चुकानी होगी इतनी बड़ी रकम?
वायरल वीडियो में तनु ने ये कहा था
'मेरा नाम तुन गुर्जर है, मेरे पापा का नाम महेश गुर्जर, मम्मी का नाम ममता गुर्जर है. मैं ग्वालियर पिंटू पार्क आदर्श नगर की निवासी हूं. मैं आपको बताना चाह रही हूं कि, मैं एक लड़के से बहुत प्यार करती हूं, हमारे रिलेशन को 6 साल हो गए हैं. पहले मेरे घरवालों ने शादी के लिए हां कर दी थी, लेकिन फिर मना कर दी.
श्रम मंत्री के बिगड़े बोल, धरना दे रहीं महिलाओं से कहा- 'ज्यादा हेकड़ी दिखाओगे तो फेंकवा देंगे' VIRAL हो रहा वीडियो
समझाने के बहाने हैवान पिता ने बेटी के सीने में उतार दी गोली
मामले पर एसपी धर्मवीर सिंह का कहना है कि बेटी का वीडियो मिलने के बाद पुलिस समझाने पहुंची थी, बेटी घर में रहने को तैयार नही थी. जिसके बाद पिता ने उसे अलग से बात कर समझाने के लिए मौका मांगा था. इसके बाद वो बेटी को समझाने के लिए गया और उसे गोली मार दी. एपपी ने बताया कि पिता को कट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है और दूसरे आरोपी की तलाश जारी है.
ये भी पढ़ें-नक्सलियों की हालत खराब, रायफल छोड़, देसी बंदूकों की ओर लौटे, कोंडागांव में भारी मात्रा में देसी हथियार बरामद
ये भी पढ़ें भरी पंचायत में रिश्तेदारों और पुलिस के सामने पिता ने बेटी को मारी गोली, Love Story का खौफनाक अंत