Dangerous Love: पिता ने जिस बेटी को गोली मारी उसका आखिरी वीडियो, कहा- मैं विक्की से शादी करना चाहती हूं पर...

Father Killed Daughter In Gwalior: मृतका का आगरा में रहने वाले विक्की नामक युवक के साथ अफेयर चल रहा था, जिससे वह शादी की जिद कर रही थी, लेकिन पिता को यह मंजूर नहीं था. लोक-लाज का डर दिखाकर पिता ने बेटी को कई बार गोली से मारने की धमकी दी थी. वीडियो में भी मृतका ने आशंका जाहिर की थी कि अगर उसकी हत्या होती है, तो उसका परिवार जिम्मेदार होगा

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Father Killed Daughter In Gwalior

Murdered Girl Viral Video: ग्वालियर जिले में एक पिता द्वारा अपनी ही बेटी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है  हैरत वाली बात यह है कि पिता ने बेटी को पुलिस और रिश्तेदारों के सामने गोली मारी. बता दें, पिता की गोली से मारी गई युवती ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट के जरिए अपनी हत्या की आशंका पहले ही जाहिर की थी.

सोशल मीडिया पोस्ट ने खोल दी बाइक चोर की पोल, कैप्शन में लिखा था, 'फाइनली सेकंड हैंड बाइक परचेज येस्टरडे'

दरअसल मृतका का आगरा में रहने वाले विक्की नामक युवक के साथ अफेयर चल रहा था. जिससे वह शादी की जिद कर रही थी, लेकिन पिता को ये मंजूर नहीं था. लोक-लाज की बात कहकर पिता ने बेटी को कई बार गोली से मारने की धमकी दी थी. वीडियो में भी मृतका ने आशंका जाहिर की थी कि 'अगर उसकी हत्या होती है तो उसका परिवार जिम्मेदार होगा.'

सोशल मीडिया पर मृतका वीडियो वायरल होने से नाराज था पिता

मामला गोला का मंदिर थाना इलाके के आदर्श नगर का है. बताया जा रहा है कि नाराज पिता ने जबरन मृतका की शादी किसी दूसरे लड़के से तय कर दी थी. इतना ही नहीं पिता ने अपनी बेटी की शादी का कार्ड भी छपवा लिया था.  पर इसी बीच मृतका का वो वीडियो वायरल हो गया जिसमें वो अपनी हत्या की आशंका जता रही है. दावा किया जा रहा है कि इसी से नाराज होकर पिता और उसके चचेरे भाई ने बेटी की हत्या की वारदात को अंजाम दिया.  

दूसरे लड़के से शादी के लिए पिता ने छपवाया था कार्ड

आगामी 18 जनवरी को होनी थी मृतका तनु की शादी, लेकिन...

रिपोर्ट के मुताबिक आगामी 18 जनवरी को मृतका तनु की शादी होनी थी, लेकिन सोशल मीडिया पर पोस्ट हुआ वीडियो वायरल होने के बाद मंगलवार की रात पिता ने भतीजे के साथ मिलकर बेटी को गोली मार दी. गोली बेटी के सीने, माथे, गर्दन और आंख के पास गोली, जिससे उसकी मौत हो गई. 

Advertisement

कमाल है! बिना कुछ चुराए घर से बैरंग लौट गया चोर, फिर भी महिला थाने पहुंच गई, जानें वजह?

जिस पिता को 5 दिन बाद यानी 18 जनवरी को बेटी की डोली को कंधा देना था, उसने ही अपने हाथों से बेटी को मार डाला. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सोशल मीडिया पर 52 सेकंड के वीडियो में तनु ने पिता व परिजन पर जबरन शादी कराने और मारपीट करने का आरोप लगाया था.

पहले मृतका के प्रेमी विक्की के साथ शादी को तेयार था परिवार 

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मृतका ने बताया कि 6 साल से पिनाहट आगरा के विक्की नामक युवक से उसका अफेयर चल रहा है. मृतका के मुताबिक उसके परिवार वाले पहले विक्की से शादी के लिए तैयार थे, लेकिन बाद में मुकर गए. इसके बाद परिवार वाले जबरन उसकी शादी किसी और से कराने पर अड़ गए हैं.

पुलिस और रिश्तेदारों के सामने पिता ने बेटी को गोली मारी

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश भी की थी, लेकिन पंचायत के दौरान बेटी जिद पर अड़ी रही. इस पर पिता और भतीजे ने घर में रखा कट्टा और पिस्टल निकालकर बेटी पर फायर कर दिया. कहा जा रहा है कि मृतका को पिता महेश गुर्जर और चचेरे भाई ने पुलिस व रिश्तेदारों के सामने गोली मारी.

Advertisement

MP में तहसीलदार-नायब तहसीलदार समेत 11 अधिकारियों पर गिरी गाज, कलेक्टर ने ठोंका जुर्माना, चुकानी होगी इतनी बड़ी रकम?

वायरल वीडियो में तनु ने ये कहा था

'मेरा नाम तुन गुर्जर है, मेरे पापा का नाम महेश गुर्जर, मम्मी का नाम ममता गुर्जर है. मैं ग्वालियर पिंटू पार्क आदर्श नगर की निवासी हूं. मैं आपको बताना चाह रही हूं कि, मैं एक लड़के से बहुत प्यार करती हूं, हमारे रिलेशन को 6 साल हो गए हैं. पहले मेरे घरवालों ने शादी के लिए हां कर दी थी, लेकिन फिर मना कर दी.

श्रम मंत्री के बिगड़े बोल, धरना दे रहीं महिलाओं से कहा- 'ज्यादा हेकड़ी दिखाओगे तो फेंकवा देंगे' VIRAL हो रहा वीडियो

बकौल मृतका, मेरे परिवार वाले मुझे रोज मारते हैं, मारने की धमकी भी देते हैं और जिससे मैं प्यार करती हूं उसका नाम भीकम मावई (विक्की) है. वो पिनाहट आगरा का रहने वाला है. अगर मुझे कुछ हुआ, या मैं मरी तो इसके जिम्मेदार मेरे घरवाले होंगे, क्योंकि वो मुझे प्रेशर करते हैं, किसी और से शादी करने के लिए, बट मैं ऐसा नहीं कर सकती.

समझाने के बहाने हैवान पिता ने बेटी के सीने में उतार दी गोली 

मामले पर एसपी धर्मवीर सिंह का कहना है कि बेटी का वीडियो मिलने के बाद पुलिस समझाने पहुंची थी, बेटी घर में रहने को तैयार नही थी. जिसके बाद पिता ने उसे अलग से बात कर समझाने के लिए मौका मांगा था. इसके बाद वो बेटी को समझाने के लिए गया और उसे गोली मार दी. एपपी ने बताया कि पिता को कट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है और दूसरे आरोपी की तलाश जारी है.

ये भी पढ़ें-नक्सलियों की हालत खराब, रायफल छोड़, देसी बंदूकों की ओर लौटे, कोंडागांव में भारी मात्रा में देसी हथियार बरामद

Advertisement

ये भी पढ़ें भरी पंचायत में रिश्तेदारों और पुलिस के सामने पिता ने बेटी को मारी गोली, Love Story का खौफनाक अंत