Shivraj Singh Chauhan: 2024 लोकसभा चुनाव में विदिशा संसदीय क्षेत्र से रिकॉर्ड 8 लाख 21 हजार से अधिक वोटों से जीत के बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को अपने ग्रह क्षेत्र जिले विदिशा पहुंचे और लोगों का आभार व्यक्त किया. विदिशा में ऐतिहासिक जीत के बाद रामलीला ग्राउंड से माधवगंज चौराहे विजय जुलूस निकाला गया.
मैं विदिशा की जनता को प्रणाम करता हूं, अब इन्हीं की सेवा के लिए जिंदगी है
विदिशा की जनता द्वारा दिए अद्भुत आशीर्वाद के लिए एक बार फिर उनको प्रणाम करता हूं. उन्होंने कहा, चुनाव प्रचार के दौरान मुझे लगा कि मैं प्रेम की लहर पर सवार हूं और मेरी बहनों ने मुझे 10-10 रुपए चुनाव लड़ने के लिए दिए, बच्चों ने मुझे गुल्लकें भेंट की ये सच में सपने जैसा है अद्भुत और अभूतपूर्व है। अब इन्हीं की सेवा के लिए जिंदगी है.
पूर्व सीएम ने दोहराया संकल्प, बोले- MP की बहनों को लखपति बनाना है
आभार सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम ने कहा, दिल्ली जा रहा हूं पर विदिशा वालो को यूं ही नहीं छोडूंगा. मेरा सपना है मध्य प्रदेश की बहनों को लखपति बनाना है, पीछा नहीं छोड़ूंगा. मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य शिक्षा स्वच्छता में आगे बढ़ना है दिल्ली जाकर और ताकत से में अपने क्षेत्र की जनता का विकास कर सकूंगा.
रिकॉर्ड जीत दिलाने के लिए विदिशा का में आभार व्यक्त करता हूं
शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा में रिकॉर्ड मतों से जीत पर उत्साहित होते हुए कहा, यह जीत ऐतिहासिक जीत है. विदिशा की जनता ने आंकड़ा भी अच्छा दिया है, आठ लाख 21 हजार यह बहुत बड़ी जीत है और मैं इस जीत के लिए हमारे कार्यकर्ताओं और विदिशा की जनता का शीश झुकाकर प्रणाम करता हूं.
मैं विदिशा की जनता का विकास के लिए किया वादा नहीं तोड़ूंगा
शिवराज सिंह चौहान ने संकल्प लेते हुए कहा में विदिशा की जनता का भरोसा नहीं तोड़ूंगा, हम सभी संकल्प लेते हैं कि नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छ भारत बनाने के लिए अपने वार्ड शहर गांव को स्वच्छ बनाने में अपनी भूमिका अदा करेंगे. साथ ही, लखपति दीदी बनाने में हम कार्यकर्ता कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.
मैं विकसित विदिशा बनाने के लिए खुद को आपको समर्पित करता हूं
मीडिया से बातचीत करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा विदिशा के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, मैं अपने पूरे सामर्थ्य से जनता की सेवा करता रहूंगा. भारत के लिए विकसित विदिशा बनाने के लिए अपने आपको खुद समर्पित करता हूं. विदिशा की जनता ने ऐसा आशीर्वाद दिया है जिसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता.
ये भी पढ़ें-Modi 3.0: उत्तर प्रदेश में भाजपा क्यों हुई हिट विकेट? जानें फिर NDA को किसने बनाया चैंपियन?