शराब का चढ़ा ऐसा खुमार कि ले ली अपनी ही जीवन साथी की जान, पुलिस ने किया चौंकाने वाला बड़ा खुलासा...

MP News: पति को शराब पीने से पत्नी मना करती थी. इसको लेकर पति पर शराब का ऐसा खुमार चढ़ा कि उसने पत्नी की जान ही ले ली.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस ने किया हत्या का खुलासा

Husband Killed Wife: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अनूपपुर (Anuppur) जिले से शराबी पति का नया मामला सामने आया. फुनगा चौकी अंतर्गत बुधवार गुरुवार की दरमियानी रात 38 वर्षीय सीताबाई गोड़ का लहूलुहान हालत में घर पर शव मिला था. इसकी सूचना फुनगा चौकी में दी गई थी. मौके पर पहुंचे फुनगा चौकी थाना प्रभारी सुमित कौशिक ने शव का पंचनामा तैयार करके उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. मामले में जांच करने के बाद पता चला कि मामला शराबी पति का है. उसकी पत्नी उसे शराब पीने से रोकती थी. इसकी वजह से उसने अपनी पत्नी की जान ले ली. 

ये भी पढ़ें :- इस Vaccine को लगाने के बाद बीमार हो गई थी स्कूल की छात्राएं, अभी भी चल रहा इलाज

एक दिन में हो गया मामले का खुलासा

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी ने जानकारी देते बताया कि 24 घंटे के अंदर ही हत्या का खुलासा हो गया. दरअसल, पत्नी अपने पति छोटू सिंह गोड को शराब पीने और देर रात तक घूमने को लेकर मना करती थी. इसी बात से पति नाराज था. वारदात की रात भी पति शराब के नशे में था और पत्नी ने शराब पीने को लेकर मना किया था. इसी बात को लेकर नुकीले हथियार से पति ने अपनी पत्नी को मार-मारकर उसकी हत्या कर दी. हालांकि, पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें :- जबलपुर हाईकोर्ट पहुंचा सूचना आयोग में नियुक्तियों का मामला, अब फिर होगी सुनवाई

Topics mentioned in this article