Real Love: एक साथ दुनिया छोड़ चले पति-पत्नी, सबकी आंखे हुईं नम, लोगों ने कहा- अमर प्रेम कथा

मध्य प्रदेश के गुना में पति-पत्नी ने एक साथ दुनिया को अलविदा कह दिया. दोनों के बीच इतना गहरा प्रेम था कि जब पति को पत्नी की न बचने की खबर मिली तो उसे हार्ट अटैक आ गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Husband-Wife Death Viral Video: 'प्यार हमारा अमर रहेगा... याद करेगा जहाँ...'  मुद्दत मूवी के इस गाने की पंक्तियां मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना (Guna) जिले की घटना में सटीक बैठती हैं. दरअसल गुना जिले में गहरे प्यार की 2 घटनाएं देखने को मिली हैं, जिनमें पति-पत्नी (Husband-Wife Death) ने एक साथ प्राण त्यागे हैं और अटूट प्रेम (Love Story) की मिसाल को पेश किया है. पहली घटना राज कॉलोनी है, जहां मौत के बाद दोनों का अंतिम संस्कार साथ किया गया. इस अद्भुत प्रेम और त्याग ने पूरे शहर को स्तब्ध कर दिया. ऐसी एक घटना बमोरी तहसील में भी देखने को मिली.

पहला मामला ऐसा रहा

पहली घटना गुना की राज कॉलोनी की है. जहां प्रेमचंद जैन (84) और उनकी पत्नी विमला देवी ने सात जन्मों के प्रेम और समर्पण की अनूठी मिसाल पेश की. जैन धर्म की परंपरा अनुसार प्रेमचंद जैन ने 1 जनवरी से आहार त्याग दिया था और तीन दिन की तपस्या के बाद शुक्रवार सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर उनका निधन हो गया. परिजन उनके अंतिम संस्कार की तैयारी में लगे थे कि 7 घंटे बाद, दोपहर 2 बजकर 10 मिनट पर विमला देवी ने भी प्राण त्याग दिए.

Advertisement

दूसरी घटना ये रही

वहीं दूसरी घटना गुना जिले की बमोरी तहसील के ग्राम धनोरिया की है. जहां 70 वर्षीय कल्याण सिंह धाकड़ और उनकी पत्नी भगवती बाई का निधन एक ही समय पर हुआ. भगवती बाई लंबे समय से बीमार थीं. रविवार सुबह उनकी गंभीर स्थिति पर चर्चा के दौरान कल्याण सिंह बेहोश हो गए. अस्पताल में हार्ट अटैक के कारण दोपहर 1 बजे उनका निधन हो गया. उसी समय गांव से खबर आई कि भगवती बाई का भी निधन हो गया. परिजनों ने दोनों का अंतिम संस्कार एक ही चिता पर किया. गांव में यह प्रेम और त्याग की अनोखी मिसाल बन गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें : नाग ने तड़प-तड़प कर दे दी जान, घंटों निहारती रही नागिन, वायरल हो रहा दिलदहलाने वाला वीडियो

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP में वन्यजीव पर्यटन अभियान की शुरुआत, CM ने कहा- प्रकृति ने मध्यप्रदेश को दिए कई वरदान

यह भी पढ़ें : CM मोहन ने समाधान ऑनलाइन में सुनिए जनता की शिकायतें, लिए सख्त एक्शन, 3 निलंबित, एक की सेवा समाप्त

यह भी पढ़ें : Mahtari Vandana Yojana: 651.62 करोड़ रुपए से लगभग 70 लाख चेहरों पर आयी मुस्कान, 11वीं किस्त जारी