
Husband Attack on Wife: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक पति ने अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया. इसके उसके शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं. उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है. पति और पत्नी ने एक-दूसरे पर अवैध संबंधों का आरोप लगाया है, जिससे आए दिन दोनों आपस में झगड़ते रहते थे. आरोप है कि पति ने हंसिए से यह हमला किया है.
पुलिस के अनुसार, सिटी कोतवाली क्षेत्र के आजाद नगर में महिला पर हमले की सूचना मिली थी. महिला घर में लहूलुहान हालत में पड़ी हुई थी. पति बिंदु राठौर ने उस पर हंसिए से हमला किया था और उसकी नाक काट दी थी. पीड़िता ने जब खुद बचाने का प्रयास किया तो उसके हाथों में गंभीर चोट लग गई. पुलिस ने जिला अस्पताल में उसे भर्ती कराया है.
एक-दूसरे पर नाजायज संबंधों का लगाया आरोप
आरोप है कि दोनों एक-दूसरे से नाजायज संबंधों का आरोप लगाकर झगड़ते थे. पति गुजरात के सूरत में साड़ी का काम करता है. पत्नी सिमरन राठौर मुरैना के आजाद नगर में तीन बच्चों के साथ अकेली रहती है. वह सोमवार रात को ही घर लौटा था. इस दौरान महिला ने पति पर दूसरी महिला ने अवैध संबंध का आरोप लगाया और विवाद शुरू हो गया. वहीं, पति बिंदु ने चीख-चीखकर पत्नी पर भी दूसरे पुरुष के साथ नाजायज संबंध का आरोप लगाया.
आसपास के लोगों ने भी सुनी आवाज
दोनों में विवाद की आवाज आसपास के लोगों को भी सुनाई दी. विवाद ने आरोप लगाया कि इस दौरान पति ने पत्नी पर हंसिए (धारदार हथियार) से हमला कर दिया. घायल महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी पति 12 वर्ष से लगातार मारपीट कर रहा है. पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- साइबर फ्रॉड के आरोपी बैंक मैनेजर ने की खुदकुशी, दुपट्टे के फंदे से लटका मिला शव