Madhya Pradesh Crime News: मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. एक पति ने चरित्र शंका के चलते अपनी पत्नी की नाक काट दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. इसके बाद आरोपी ही पत्नी को अस्पताल ले गया, जहां उसे भर्ती किया गया है. मामला झाबुआ जिले के राणापुर थाना क्षेत्र के पडलवा गांव का है.
राणापुर थाना क्षेत्र के पदलवा गांव में हुई इस घटना के आरोपी पति राकेश को शंका थी कि उसके पीठ पीछे उसकी पत्नी किसी अन्य व्यक्ति से बातचीत करती है और उसका किसी अन्य युवक के साथ अवैध संबंध है. इसी बात से गुस्साए आरोपी राकेश ने मंगलवार को पत्नी से मारपीट की. फिर ब्लेड से पत्नी की नाक पर वार कर दिया, जिससे उस पर गहरी चोट आई.
हालांकि, आरोपी राकेश ही अपनी पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल ले गया, लेकिन घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी पति राकेश के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पीड़ित महिला का कहना है वह अपने पति से खुश नहीं है और उससे अलग होना चाहती है.
ये भी पढ़ें- MP में कटेंगे 1.24 लाख पेड़, इंदौर-मुंबई के बीच बिछाई जाएगी रेल लाइन; पर्यावरणविदों ने चेताया