Husband Murdered His Wife: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा (Khandwa) जिले के जावर थाना क्षेत्र से एक बहुत ही खौफनाक खबर सामने आई है. दरअसल, यहां खाना बनाने के दौरान हुए विवाद में गुस्साए पति ने पत्नी की बेरहमी से पीटकर हत्या कर दी.
जानकारी के मुताबिक खेत में बने अपने घर में पति-पत्नी पार्टी मना रहे थे. पत्नी चूल्हे पर मटन बना रही थी, जिसे बनने में देरी हुई तो, इस बात पर पति को गुस्सा आ गया और वह पत्नी को गालियां देने लगा. इस पर पत्नी ने भी नाराजगी जताई. पत्नी को विरोध करता देख, गुस्साए पति ने उसे पहले लाठी से पीटा, जब वह जान बचाने बाहर जाने लगी, तो पति ने पत्थर उठा कर बेरहमी से उसका सिर कुचल डाला.
पुलिस को ऐसे मिली जानकारी
यही नहीं, पत्नी की हत्या करने के बाद यह हत्यारा पति रातभर पत्नी के पास ही सोता रहा. अगले दिन यह हत्यारा पति सुबह उठा और खून से सने कपड़ों में ही, पास ही काम रह रहे अपने रिश्तेदारों के पास पहुंचा. जहां उसने उन्हें पत्नी चंपा बाई को मार डालने की बात बताई. इसके बाद मामले की जानकारी मिलते ही जावर पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल, हत्यारे पति नागेंद्र तोमर को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
पुलिस ने बताई ये कहानी
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए खंडवा एसपी मनोज कुमार राय ने बताया कि जावर थाना के भकराडा गांव में रहने वाले नागेंद्र तोमर के द्वारा उसकी 35 वर्षीय पत्नी चंपा बाई की हत्या करने की जानकारी मिली थी. इस पर जावर थाना प्रभारी जीपी वर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे, जहां से आरोपी नागेंद्र को हिरासत में ले लिया गया है. वहीं, उसके घर के अंदर पत्नी चंपा का शव लहूलुहान हालत में पड़ा मिला था. पूछताछ में मालूम हुआ कि मृतक के पति नागेंद्र ने ही लोहे के पाइप, लकड़ी और पत्थर से अपनी पत्नी चंपा के सिर, मुंह और कमर में वार किए थे. घाव से खून अधिक बहाने के चलते चंपा की मौत हो गई.
बहुत ही क्रूर तरीके से की गई हत्या
वहीं, इस मामले में ग्रामीणों ने बताया कि नागेंद्र खेत में मकान बनाकर रह रहा था. उसके दोनों बच्चे नाना-नानी के घर भकराडा गांव में रह रहे हैं. नागेंद्र और चंपा मटन बनाकर घर में ही पार्टी कर रहे थे, लेकिन जब मटन पकने में देर हो गई और नागेंद्र को भूख बर्दाश्त नहीं हो रही थी. लिहाजा, उसने पत्नी को गालियां देना शुरू कर दिया. ये बात चंपा को अच्छी नहीं लगी और उसने भी विरोध किया. पत्नी का विरोध देख नागेंद्र को इस कदर गुस्सा आया कि उसने पहले लोहे के पाइप, फिर लाठी और ईंट-पत्थरों से भी चंपा पर कई वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- खौफनाक! एक ही फंदे से लटक रही थीं दो लाशें, लिपटे मिले युवक और युवती; बरगद का पेड़ बना मौत का गवाह
घर में मिले खून के कई निशान
नागेंद्र के घर की दीवार और फर्श पर खून के निशान मिले हैं. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि चंपा ने नागेंद्र से बचने का काफी प्रयास किया होगा. यही नहीं, जब चंपा जान बचाने के लिए घर से भाग रही होगी, तब नागेंद्र ने उसके पैर तोड़ दिए. फिर, जब वह रेंगकर जाने लगी, तो पत्थर मार-मारकर उसका सिर भी कुचल दिया और कमर तोड़ दी. उधर, घटना के बाद चंपा के परिजन ने पोस्टमार्टम रूम के बाहर हंगामा किया. उन्होंने नागेंद्र के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की, जिन्हें सीएसपी ने समझाइश देकर शांत कराया.
यह भी पढ़ें- Paddy Procurement: खुले आसमान के नीचे लावारिश पड़ा है लाखों क्विंटल धान, उड़ी धान उपार्जक केंद्रों की नींद