Singrauli News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली जिले में शुक्रवार की दोपहर को वन विभाग कॉलोनी (Forest Department Colony) में एक घटना ने सनसनी मचा दी. सिंगरौली के वन विभाग से बर्खास्त क्लर्क और उसकी पत्नी का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला. इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. बीते महीने वन विभाग में पदस्थ क्लर्क शिवराज सिंह का ऑफिस में शराब पीते वीडियो वायरल हुआ था. इस पर विभाग ने कार्रवाई करते हुए शिवराज सिंह को बर्खास्त कर दिया था. आशंका जताई जा रही है कि शायद इसी मामले के चलते दंपति ने फांसी लगा ली.
मामले की जांच होगी: डीएफओ
इस पूरे मामले को लेकर सिंगरौली डीएफओ ने बताया कि इस घटना में व्यक्तिगत कारण या कार्रवाई का कारण भी हो सकता है. फिलहाल यह जांच का विषय है. मामले की जांच की जा रही है. पूरी जांच होने के बाद फांसी लगाने का कारण सामने आएगा.
शराब पीते वीडियो हुआ था वायरल
जानकारी के मुताबिक, सिंगरौली जिले के वन विभाग में पदस्थ क्लर्क शिवराज सिंह बीते महीने अपने ऑफिस में शराब पी रहे थे. इस दौरान सहकर्मी रजनी गुप्ता ने उनका वीडियो बना लिया था और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इसके बाद सहकर्मी की शिकायत पर विभाग ने शिवराज सिंह को बर्खास्त कर दिया था.
ये भी पढ़ें :- लाडली बहना योजना के लाभार्थियों से मिलेंगे बीजेपी कार्यकर्ता, सोशल मीडिया में शेयर होगी पोस्ट
इसके बाद शिवराज सिंह कुछ दिनों के लिए अपने गांव सीधी चले गए. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को शिवराज सिंह और उसकी पत्नी अपने सरकारी आवास पर आए थे और दोपहर दो बजे आवास पर फांसी के फंदे पर लटक गए.
ये भी पढ़ें :- ED Raid: अंबिकापुर में बड़े व्यवसायी के घर ईडी ने मारा छापा, मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला