MP News : मैहर जिले के पोड़ी बांध में शनिवार को एक मृत तेंदुआ मिलने से सनसनी फ़ैल गई थी. इसी कड़ी में आज वन विभाग ने चार शिकारियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने कबूल किया है कि उन्होंने सूअर और सांभर का शिकार करने के लिए जाल लगाया था जिसमें तेंदुआ फंसकर मर गया. इसके बाद उन्होंने तेंदुए का शव छिपाने के लिए उसे बांध में फेंक दिया था. आरोपियों ने बताया कि वे नकतरा बांध के पास जाल बिछाकर सूअर और सांभर का शिकार करने की योजना बना रहे थे. लेकिन तेंदुआ जाल में फंस गया और उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने 4 शिकारियों को दबोचा
शिकारियों ने शव को छुपाने के लिए तेंदुए को तार से बांधकर पोड़ी बांध में फेंक दिया था. वन विभाग की टीम ने डॉग स्क्वाड की मदद से आरोपियों तक पहुंचने में सफलता हासिल की. आरोपियों की पहचान धर्मेंद्र कोल, राजेश कोल, भीम कोल और हनुमान कोल के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें :
** चित्रकूट के जंगलों में फिर तेंदुए की मौत ! शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी
पूछताछ में कबूला अपना जुर्म
इन सभी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई जिसमें उन्होंने अपना जुर्म कबूल किया. वन विभाग ने आरोपियों के खिलाफ वन अपराध का मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया. कोर्ट ने आरोपियों को जेल भेजने का आदेश दिया.
ये भी पढ़ें :
** Barwani : देर रात आए तेंदुए ने पाड़े को बनाया शिकार, दहशत से कांप उठे लोग