MP News: देश के दिल मध्य प्रदेश ने एक बार फिर अपनी खूबसूरती, मेहमाननवाज़ी और सुविधाओं से बॉलीवुड को आकर्षित किया है. जाने-माने फिल्ममेकर करण जौहर मध्य प्रदेश के अनुभव से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर दिल की सारी बातें कह डालीं.
यह वीडियो मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा किया है. पोस्ट में लिखा गया है कि इंक्रेडिबल इंडिया का दिल एक बार फिर सबका दिल जीत रहा है. फिल्ममेकर करण जौहर ने मध्य प्रदेश में #Homebound और #Dhadak2 की शूटिंग के अपने लाजवाब अनुभव साझा किए हैं. स्वादिष्ट खाने, मिलनसार लोगों और शानदार लोकेशंस ने MP को यादगार बना दिया है.
वायरल वीडियो में क्या बोले करण जौहर?
57 सेकंड के वीडियो में करण जौहर कहते हैं कि वे मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग और शूटिंग के दौरान सहयोग करने वाली पूरी टीम का तहेदिल से धन्यवाद करते हैं. उन्होंने बताया कि उनकी दो फिल्में ‘धड़क 2' और ‘होमबाउंड' मध्य प्रदेश में शूट हुई हैं और यहां का अनुभव बेहद शानदार रहा.
The Heart of Incredible India wins hearts once again!
— Madhya Pradesh Tourism (@MPTourism) December 24, 2025
Filmmaker Mr Karan Johar shares his “lajawab” experience of shooting #Homebound and #Dhadak2 in Madhya Pradesh. From flavourful food and warm people to breathtaking locations, MP's hospitality leaves a lasting impression.… pic.twitter.com/p9boRG8U6H
करण जौहर ने कहा कि मध्य प्रदेश में उन्हें बेहद खूबसूरत लोकेशंस मिलीं, स्वास्थ्य सेवाएं कमाल की रहीं और यहां के लोग बहुत ही प्यारे हैं. उन्होंने इच्छा जताई कि वे हर साल नई फिल्मों के साथ मध्य प्रदेश आएं और नए अनुभव लेकर जाएं.
मध्य प्रदेश बना फिल्म शूटिंग का पसंदीदा ठिकाना
करण जौहर के इस वीडियो के जरिए मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग ने अन्य फिल्म निर्माताओं को भी संदेश दिया है कि MP फिल्म शूटिंग के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता, सुविधाएं, स्वादिष्ट खाना और मिलनसार लोग शूटिंग के अनुभव को और बेहतर बनाते हैं.
फिल्म Homebound की कहानी
उत्तर भारत के एक छोटे से गांव के दो बचपन के दोस्त पुलिस की नौकरी पाने का सपना देखते हैं, क्योंकि यही नौकरी उन्हें वह सम्मान दिला सकती है जिससे वे अब तक वंचित रहे हैं. लेकिन जैसे-जैसे वे अपने लक्ष्य के करीब पहुंचते हैं, बढ़ती हताशा उनकी दोस्ती की सबसे बड़ी परीक्षा बन जाती है.
प्रारंभिक रिलीज: 21 मई 2025
निर्देशक: नीरज घेवान
निर्माता: करण जौहर, आदर पूनावाला, अपूर्वा मेहता, सोमेन मिश्रा, विपिन अग्निहोत्री
सिनेमैटोग्राफी: प्रतीक शाह
रनिंग टाइम: 1 घंटा 59 मिनट
सम्मान: Un Certain Regard पुरस्कार के लिए नामांकित
फिल्म Dhadak 2 की कहानी
नीलेश और विधि एक-दूसरे से प्रेम करते हैं, लेकिन उनकी राह में जातिगत भेदभाव एक बड़ी दीवार बनकर खड़ा हो जाता है. सामाजिक दबाव और त्रासदी उनके रिश्ते को कठिन चुनौती देती है.
प्रारंभिक रिलीज: 1 अगस्त 2025
निर्देशक व लेखक: शाज़िया इक़बाल
निर्माता: करण जौहर, अपूर्वा मेहता, आदर पूनावाला
प्रोडक्शन हाउस: धर्मा प्रोडक्शन्स, ज़ी स्टूडियोज़, क्लाउड 9 पिक्चर्स
म्यूजिक डायरेक्टर: तनुज टीकू, जावेद-मोहसिन, रोचक कोहली, श्रेयस पुराणिक, तनिष्क बागची
डिस्ट्रिब्यूटर: ज़ी स्टूडियोज़
रनिंग टाइम: 2 घंटे 26 मिनट